BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 जुलाई, 2006 को 15:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार केवल कांग्रेस की ही नहीं है'

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की है.
भारत में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि देश में महंगाई का बढ़ना चिंता का विषय तो है पर केंद्र में सरकार केवल कांग्रेस की नहीं है.

पार्टी ने कहा है कि केवल कांग्रेस ही मंहगाई के लिए जवाबदेह नहीं है.

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के सभी महासचिवों की एक बैठक बुलाई जिसमें पिछले दिनों देश में महंगाई बढ़ने के मुद्दे पर चर्चा की गई.

बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव मार्गरेट अल्वा से जब बीबीसी ने पूछा कि महंगाई के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सबसे बड़े धड़े, कांग्रेस का इस बारे में क्या कहना है तो उन्होंने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

उन्होंने कहा, "सरकार केवल कांग्रेस की ही नहीं है और न ही केवल कांग्रेस के ही सारे मंत्री हैं. हम इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं."

उनकी बातों से साफ़ था कि महंगाई का ठीकरा केवल कांग्रेस के ही सिर पर न फोड़ा जाए.

चिंता

रोज़मर्रा की चीज़ों की कीमतों में लगातार हो रही कमरतोड़ वृ्द्धि से सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार चिंतित दिखाई देने लगी है.

इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की है.

 सरकार केवल कांग्रेस की ही नहीं है और न ही केवल कांग्रेस के ही सारे मंत्री हैं. हम इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं
मार्गरेट अल्वा, पार्टी महासचिव-कांग्रेस

इस बैठक में तय की गई बातों और मुद्दों को बुधवार को होने वाली कांग्रेस प्रशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में रखा जाएगा.

साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रिंयों से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि वे बढ़ती मंहगाई को कम करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं और नज़दीकी भविष्य में उनकी इस दिशा में क्या योजनाएँ हैं.

ग़ौरतलब है कि केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वाम दलों ने भी इस मुद्दे पर सरकार को कई बार घेरा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कई बार दोहराना पड़ा है कि कांग्रेस वाक़ई ग़रीबों के साथ है.

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के भीतर यह आवाज़ें उठी थीं कि सरकार चलाने वाले अर्थशास्त्री आम जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ करते दिख रहे हैं.

इतना तो साफ़ है कि आने वाले दिनों में पार्टी और सरकार के बीच नीतियों को लेकर चल रहे अंतरविरोधों को समाप्त करना होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
'महंगाई रोक पाने में विफल रही सरकार'
02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
विदर्भ के लिए अरबों रूपए का पैकेज
01 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
महंगाई घटाने के लिए आयात की छूट
22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
आत्महत्या को मजबूर विदर्भ के किसान
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>