BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जून, 2006 को 15:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महंगाई घटाने के लिए आयात की छूट

लालू प्रसाद
रेल मंत्री ने कहा कि संबंधित विभागों ने समय पर सचेत नहीं किया
भारत में केंद्र सरकार की एक मंत्रिमंडलीय समिति ने गुरुवार को एक बैठक के बाद देश के व्यापारियों को गेहूँ, चीनी और दाल के आयात की मंज़ूरी दे दी है.

यह बैठक पिछले कुछ दिनों से देश में खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों को देखते हुए बुलाई गई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए आयात शुल्क में कमी की जाएगी.

कैबिनेट समिति के सदस्यों ने माना कि गेहूँ, चीनी और दालों की कीमतों में बढ़ोत्तरी का मुद्रास्फ़ीति पर सीधा असर पड़ा है.

कैबिनेट की बैठक के बाद वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने पत्रकारों को बताया, "कैबिनेट समिति ने काफ़ी समय बढ़ती कीमतों की समस्या पर चर्चा की और पाया कि केवल तीन तरह के खाद्य पदार्थों (गेहूँ, चीनी और दालों) की बढ़ी कीमतों के कारण मुद्रास्फीति में बढ़त हुई है."

ग़ौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और खाद्य मंत्रालय के अधिकारी खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के उपायों पर काम कर रहे थे.

दो दिन पहले दालों पर से आयात शुल्क हटा दिया गया था.

चिंता

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दालों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया जाए और अब भारत केन्या, ऑस्ट्रेलिया और म्यामार जैसे देशों से दाल आयात करेगा.

बैठक के बाद वित्तमंत्री ने कृषि और खाद्य और उपभोक्ता मामले के मंत्री शरद पवार से एक बैठक में आयात के नियमों पर चर्चा की.

 कैबिनेट समिति ने काफ़ी समय बढ़ती कीमतों की समस्या पर चर्चा की और पाया कि केवल तीन तरह के खाद्य पदार्थों (गेहूँ, चीनी और दालों) की बढ़ी कीमतों के कारण मुद्रास्फीति में बढ़त हुई है
पी चिदंबरम, वित्तमंत्री-भारत सरकार

इस बैठक से पूर्व वित्तमंत्री ने संभावना व्यकित की कि शुक्रवार तक इन तीनों खाद्य पदार्थों के आयात के नियम तैयार कर लिए जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में रेलमंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि बढ़ती कीमतों से लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है और इस मुद्दे पर संबंधित विभागों ने सरकार को चेतावनी देने में देर की.

हालांकि वित्तमंत्री ने कहा है कि इन खाद्य सामग्रियों के आयात के बाद कीमतों पर काबू पा लिया जाएगा.

जब उनसे सब्ज़ियों और फलों के बढ़ते दामों के बारे में पूछा गया तो वित्तमंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है.

केंद्र सरकार कीमतों की बढ़ोत्तरी को लेकर चिंतित है क्योंकि यूपीए के नेताओं को यह अनुमान हैं कि बढ़ती कीमतों का राजनीतिक परिणाम ख़राब होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत आयात कर रहा है प्याज़
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
प्याज़ की कीमत में बढ़ोतरी
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
ऑक्सफैम को देना होगा आयात शुल्क
17 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
विदेशी फूल, देसी माली
21 जून, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>