BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 जून, 2006 को 17:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीसरा मोर्चा बनाने पर विचार:करात
प्रकाश कारत
प्रकाश कारत ने केंद्र सरकार की कुछ नीतियों से असहमति जताई
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव प्रकाश कारत ने कहा है कि उनकी पार्टी तीसरा मोर्चा बनाने जैसे राजनीतिक विकल्प पर विचार कर रही है.

कारत ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से शनिवार को राजधानी लखनऊ में मुलाक़ात की.

मुलाक़ात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी, दोनों ही केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों से सहमत नहीं हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार की इस दलील की भी आलोचना की कि तेल के दाम को कम करने के लिए राज्य सरकारें आर्थिक भार वहन करें. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार को ख़ुद पहल करनी चाहिए.

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के परिवार को लेकर कई तरह के विवाद उठते रहे हैं. ख़ासकर आयकर नोटिस का मामला मीडिया में छाया रहा.

इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी में प्रकाश करात ने कहा कि किसी को भी व्यक्तिगत कारणों से परेशान करना बिल्कुल ग़लत है.

कारत ने कहा कि उनकी पार्टी ने सांप्रदायिकता के सवाल पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को समर्थन दिया था लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि केंद्र सरकार की सभी नीतियों से सहमत हुआ जा सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
यूपीए और वामदलों के बीच अहम चर्चा
13 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'डब्ल्यूटीओ में भारत का रूख़ ग़लत'
19 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
ईपीएफ़ दर घटाने पर वामदल ख़फ़ा
08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>