BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 मई, 2006 को 01:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसद का साथ दे सकते हैं माओवादी
माओवादी विद्रोही
माओवादी विद्रोहियों ने पिछले 10 साल से नेपाल सरकार के विरूद्ध लड़ाई छेड़ी हुई है
नेपाल में एक प्रमुख माओवादी नेता ने ऐसे संकेत दिए हैं कि माओवादी विद्रोही संविधान सभा के गठन के नेपाली संसद के फ़ैसले का समर्थन कर सकते हैं.

माओवादी विद्रोहियों के दूसरे नंबर के नेता बाबूराम भट्टाराई ने बीबीसी से एक बातचीत में कहा है कि यदि स्वतंत्र रूप से निर्वाचित संविधान सभा किसी निर्णय पर पहुँचती है तो उनके गुट को उसे स्वीकार करना होगा.

बाबूराम भट्टाराई ने कहा,"हमें लगता है कि ये लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ा हुआ एक क़दम है लेकिन अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि संविधान सभा संप्रभु और स्वतंत्र होगी कि नहीं जिससे कि ये राजशाही के बारे में कोई फ़ैसला कर सके".

उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि लगता नहीं कि ऐसी कोई संविधान सभा राजशाही को बनाए रखना चाहेगी.

 हमें लगता है कि ये लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ा हुआ एक क़दम है लेकिन अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि संविधान सभा संप्रभु और स्वतंत्र होगी कि नहीं ताकि वह राजशाही के बारे में कोई फ़ैसला कर सके
बाबूराम भट्टाराई, माओवादी नेता

संवाददाताओं का कहना है कि यदि बाबूराम भट्टाराई के बयानों से माओवादी सहमत हुए तो ये उनकी ओर से राजनीतिक समझौता करने की दिशा में एक बड़ा क़दम होगा.

नेपाल में संसद ने रविवार को एक महत्वपूर्ण क़दम उठाते हुए नई संविधान सभा के गठन का निर्णय किया था जो देश के लिए नया संविधान तैयार करेगी राजशाही के भविष्य पर भी निर्णय करेगी.

रविवार को पहले नेपाल नरेश ने नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरिजा प्रसाद कोईराला को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जिसके बाद संसद में संविधान सभा के गठन फ़ैसला किया गया.

नेपाली संसद के 205 सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया. हालाँकि संविधान सभा कब गठित की जाएगी और उसकी प्रक्रिया क्या होगी, इस पर निर्णय नहीं हो पाया है.

पिछले 10 साल से राजशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन छेड़े हुए माओवादियों की एक प्रमुख माँग संविधान सभा के गठन की माँग थी.

नेपाल में अभी जो संविधान है उसमें राजशाही की भूमिका में बदलाव की कोई व्यवस्था नहीं है.

नेपालचुनौतियों भरा भविष्य
नेपाल की नई लोकतांत्रिक व्यवस्था के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं.
प्रदर्शनकारीसमयचक्र: नेपाल
एक नज़र नेपाल में 18वीं सदी से लेकर अब तक के घटनाक्रम पर.
इससे जुड़ी ख़बरें
संविधान सभा के गठन का फ़ैसला
30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों से बातचीत का आह्वान
30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाली संसद की ऐतिहासिक बैठक हुई
27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों ने किया संघर्षविराम
26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में घटनाचक्र: एक नज़र
23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>