BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 अप्रैल, 2006 को 15:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका शांति वार्ता पर बादल मंडराए
श्रीलंका
मध्यस्थों ने आशंका व्यक्त की है कि हिंसा से कहीं शांति प्रयासों पर असर ना पड़ जाए
श्रीलंका शांति प्रक्रिया एक बार फिर टूटती दिख रही है.

उत्तरी श्रीलंका में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में कम से कम चार सैनिक मारे गए और बारह घायल हो गए हैं, वहीं तमिल छापामारों ने भी पूर्वी श्रीलंका में अपने कमांडरों के साथ होने वाली बैठक को सरकार की ओर से मंज़ूरी नहीं दिए जाने पर शांति वार्ता से पीछे हटने की धमकी दी है.

श्रीलंका में शनिवार को भी हिंसा का दौर जारी रहा. उत्तरी प्रांत वावूनिया में एक सैनिक काफिले के रास्ते में बम विस्फोट हुआ जिससे कई सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए.

पिछले सप्ताह से जारी हमलों और सांप्रदायिक झड़पों में अब तक 40 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

उधर खून-ख़राबा रोकने के लिए चल रही बातचीत भी आवागमन के मुद्दे को लेकर अधर में लटकी हैं.

शुक्रवार को मामला सुलझता लग रहा था, जब दोनों पक्षों के बीच पूर्वी क्षेत्र में तमिल विद्रोही नेताओं को उत्तर में तमिल विद्रोहियों के मुख्यालय ले जाने पर समझौता हुआ था.

निहत्थे अंतरराष्ट्रीय शांति पर्यवेक्षकों की देखरेख में एक नौका पर विद्रोही नेताओं को उत्तरी इलाक़े में ले जाने पर सहमति हो गई थी.

दूर से श्रीलंका की नौसेना के जहाज़ों का इनपर निगरानी रखने का भी प्रावधान था लेकिन आख़िरी समय में तमिल विद्रोहियों ने ये कहकर समझौते से हाथ खींच लिया कि श्रीलंका की नौसेना की मौजूदगी के बारे में उन्होंने हामी नहीं भरी थी.

दूसरे दौर की बातचीत जेनेवा में आठ दिन बाद होनी थी लेकिन अब तमिल विद्रोहियों ने उसमें भी तब तक भाग लेने से इनकार कर दिया है जब तक वो अपने क्षेत्रीय कमांडरों से नहीं मिल लेते.

इस बातचीत का मक़सद था – चार साल पहले हुए संघर्षविराम को फिर पटरी पर लाना.

अंतरराष्ट्रीय शांति पर्यवेक्षक गुट ने बिगड़ती स्थिति के लिए दोनों पक्षों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए नाराज़गी ज़ाहिर की है.

शांति मिशन का कहना है कि अगर इतने छोटे से मुद्दे को लेकर बातचीत में रुकावट आ सकती है तो इस बात पर सवाल उठ खड़ा होता है कि दोनों पक्षों को वार्ता करने में वाक़ई दिलचस्पी है भी या नहीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका शांति वार्ता आगे बढ़ी
14 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में और धमाके, 16 मरे
12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बारूदी सुरंग धमाके में छह की मौत
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>