|
मंहगी पड़ी लंबी दाढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में एयर फोर्स के एक पायलट को लंबी दाढ़ी रखने के कारण समय से पहले सेवानिवृत कर दिया गया है जिसका इस्लामी दलों से जुड़े कई सांसदों ने विरोध किया है. स्कवाड्रन लीडर मोहसिन हयान रंझा ने एयरफोर्स के ड्रेस कोड को मानने से इंकार किया है जिसके तहत एक निश्चित लंबाई से अधिक दाढ़ी नहीं रखी जा सकती है. रंझा की समय से पहले सेवानिवृति का विरोध कर रहे एक सांसद का कहना है कि रंझा " धर्मनिरपेक्षता की नीति" का शिकार हुए हैं. कई मुसलमान धार्मिक कारणों से लंबी दाढ़ियां रखते हैं लेकिन पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि चेहरे पर बहुत अधिक बाल होने से एयर फोर्स पायलटों के ऑक्सीजन मास्क में गड़बड़ी होने का खतरा रहता है. एयरफोर्स आने वाले समय में एक स्कवाड्रन लीडर समेत चार और अधिकारियों को इसी आधार पर जल्दी सेवानिवृत करने के बारे में विचार कर रही है. एयर कोमोडोर सरफराज़ अहमद खान ने संवाद समिति एपी को बताया कि जो कोई भी सेना के नियम नहीं मानेगा उसे क़ानून रास्तों का सामना करना पड़ेगा. एयर फोर्स की नीतियों का बचाव करते हुए देश के रक्षा मामलों के संसदीय सचिव तनवीर हुसैन ने कहा " पाकिस्तान एयर फोर्स के किसी भी कर्मचारी के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध नहीं है लेकिन इसकी लंबाई की एक सीमा होनी चाहिए." उन्होंने कहा कि लंबी दाढ़ी रखने से पायलटों को ख़ास तौर पर ऑक्सीजन मास्क पहनने में दिक्कत होती है और यह ठीक से पूरे चेहरे पर फिट नहीं होती है. हुसैन ने बताया कि रंझा ने न केवल नियमों की अवहेलना करते हुए लंबी दाढ़ी रखी बल्कि कई और अधिकारियों को भी ऐसा करने के लिए भड़काया. हालांकि छह धार्मिक दलों के गठबंधन मुत्तहिदा मज़लिस ए अमल के नेता लियाक़त बलूच के अनुसार रंझा का कैरियर बहुत अच्छा रहा है. बलूच का कहना है कि रंझा अपनी ट्रेनिंग के लिए अमरीका भा जा चुके हैं जहां उन्हें किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की धर्मनिरपेक्षता की नीति के कारण जो कोई भी इस्लाम की बात करता है उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंडोनेशिया के इस्लामी चरमपंथी18 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना कार्टून का बदला वेबसाइटों से 09 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान इस्लामी देशों के योगदान पर प्रदर्शनी13 मार्च, 2006 | मनोरंजन इस्लाम के अनुरूप खेल की पोशाक24 मार्च, 2006 | खेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||