BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 मार्च, 2006 को 07:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'यह हिंदी जगत के लिए एक हादसा है'

मनोहर श्याम जोशी
मनोहर श्याम जोशी का साहित्य, पत्रकारिता और टीवी सीरियल के क्षेत्र में योगदान था
मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं मनोहर श्याम जोशी के निधन पर किस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त करूँ.

मुझे लगता है कि मीडिया, साहित्य और पत्रकारिता का एक बड़ा व्यक्ति गुज़र गया.

हम लोग इस ख़बर से सदमे में हैं और उनके निधन से निरंतर दुखी हैं.

मेरा मानना है कि यह साहित्य, मीडिया और पत्रकारिता के लिए एक हादसा है.

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि वे टेलीविज़न क्षेत्र के पितामह थे.

 मेरा मानना है कि मनोहर श्याम जोशी मीडिया के महापुरुष, पत्रकारिता के लौहपुरुष और साहित्य के शलाका पुरुष थे
कमलेश्वर

उन्होंने हम लोग, बुनियाद, कक्काजी कहिन और मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे सीरियल दिए.

उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में भी कीर्तमान स्थापित किए.

मेरा मानना है कि मनोहर श्याम जोशी मीडिया के महापुरुष, पत्रकारिता के लौहपुरुष और साहित्य के शलाका पुरुष थे.

वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और साथ ही उनकी रचनात्मकता में कहीं कोई कमी नहीं थी.

उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व वाली शख्सियत के रूप में जाना जाएगा.

सुप्रसिद्ध लेखक और पत्रकार मनोहर श्याम जोशी का गुरुवार को दिल्ली में ह्दय गति रुकने से निधन हो गया था.

(आशुतोष चतुर्वेदी से बातचीत पर आधारित)

मनोहर श्याम जोशी'हमारा समाज निर्लज्ज'
मनोहर श्याम जोशी मानते हैं कि व्यंग्य के लिए जगह नहीं बची.
इससे जुड़ी ख़बरें
मनोहर श्याम जोशी का निधन
30 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'हम एक निर्लज्ज समाज में रहते हैं'
13 अक्तूबर, 2003 को | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>