|
रायबरेली में सोनिया का विपक्ष पर वार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'लाभ के पद' पर हुए विवाद के बाद लोकसभा और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद से इस्तीफ़ा दे चुकीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को अपने चुनाव क्षेत्र रायबरेली में एक बड़ी सभा को संबोधित किया. इस्तीफ़े के बाद वे पहली बार रायबरेली की यात्रा कर रही हैं, जहाँ से उन्होंने फिर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि यह सभा उनके चुनाव अभियान की शुरुआत है. उन्होंने रायबरेली के लोगों से कहा,'' जिन लोगों ने मेरे ख़िलाफ़ आरोप लगाए हैं, उन्हें वे करारा जवाब देंगे.'' लोगों ने उनकी इस बात का तालियाँ बजाकर स्वागत किया. माना जा रहा है कि जबाव देने का आशय उन्हें रायबरेली से दोबारा चुने जाने से है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले यह विवाद खड़ा हो गया था कि कोई व्यक्ति 'लाभ के पद' पर रहते हुए संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं रह सकता. हालाँकि संसद के किसी भी सदन के लिए निर्वाचित होने की यह संवैधानिक शर्त है कि उम्मीदवार को किसी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए. लेकिन जया बच्चन के मामले और इसके बाद सरकार की ओर से कथित तौर पर अध्यादेश लाने की कोशिशों की वजह से इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया. चुनाव आयोग ने फ़िल्म अभिनेत्री और राज्य सभासदस्य जया बच्चन की सदस्यता इसी आधार पर रद्द करने की सिफ़ारिश कर दी थी क्योंकि वह उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास निगम की अध्यक्ष थीं जिसे लाभ का पद माना गया. उसके बाद लोकसभा में हंगामा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी संसद की सदस्यता और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के इस्तीफ़े से उत्पन्न माहौल में कांग्रेस पार्टी भरपूर लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. इसे हाल ही में होने वाले पाँच राज्यों के चुनावों और उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनावों की तैयारियों के रुप में भी देखा जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें लाभ के पद के मामले में विधेयक27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'लाभ के पद' पर सहमति की कोशिश26 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अनिल अंबानी का राज्यसभा से इस्तीफ़ा25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 39 विधायकों की इस्तीफ़े की पेशकश25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस लाभ के पद मामले में सलाह मांगी24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया के इस्तीफ़े की ख़बर से भरे अख़बार24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस सोनिया गांधी का लोकसभा से इस्तीफ़ा 23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस एनडीए ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप को कहा22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||