BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 मार्च, 2006 को 14:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बांग्लादेश सीमाशुल्क खात्मे के पक्ष में
ख़ालिदा ज़िया और मनमोहन सिंह
ख़ालिदा ज़िया ने भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार अंतर को लेकर चिंता जताई
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने अपनी भारत यात्रा के अंत में दोनों देशों के बीच सीमाशुल्क मुक्त व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार अंतर बढ़ता जा रहा है और यह चिंता का विषय है.

उनका कहना था कि चिंता की बात यह नहीं है कि यह भारत के पक्ष में है बल्कि हमें चिंता यह है कि यह व्यवस्था लंबी नहीं चल सकती है.

ख़ालिदा ज़िया बुधवार को भारत प्रमुख कारोबारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कारोबारियों से अनुरोध किया कि दोनों देशों के बीच सीमाशुल्क मुक्त व्यवस्था के लिए वे दबाव बनाएं.

भारत का बांग्लादेश को 2004-05 में निर्यात दो अरब डॉलर था और बांग्लादेश से भारत को निर्यात केवल 14 करोड़ डॉलर था.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भारतीय उद्यमियों से बांग्लादेश में निवेश करने का अनुरोध किया और कहा कि बांग्लादेश दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बन सकता है.

इस मौके पर भारत के वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमें ऐसे मुद्दों को सुलझाने की ज़रूरत है जिनकी वजह से दोनों देशों के बीच विकास बाधित हो रहा है.

समझौते

खालिदा ज़िया की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच आतंकवाद और जल विवाद समेत द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर सहमति भी बनी है.

मंगलवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के साथ भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दिल्ली में दो घंटे की वार्ता के बाद दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

दोनों देश आतंकवाद के मुद्दे का मिलकर सामना करने पर सहमत हुए हैं. दोनों देशों के बीच जल विवाद को सुलझाने के लिए संयुक्त जल आयोग की और बैठकें करने पर भी सहमति हुई है.

इसके साथ ही तय किया गया कि सुरक्षा मुद्दों को सुलझाने के लिए गृह सचिव स्तर की वार्ताओं को और बढ़ाया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत और बांग्लादेश के बीच दो समझौते
21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अपने ही घर में बेघर हुए किसान
28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>