|
'बाबा रामदेव की दवाओं में हड्डियाँ नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तरांचल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बाबा रामदेव के आश्रम में बनी दवाओं की जाँच से पता चला है कि दवाओं में मानव हड्डियाँ नहीं मिलाई गईं. उन्होंने कहा कि दवाओं में कोई आपत्तिजनक पदार्थ नहीं पाया गया है और वे पूरी तरह हर्बल हैं. ये दवाएँ हरिद्वार स्थित दिव्य योग फ़ार्मेसी में बनाईं जाती हैं. वहाँ के मुख्य वैद्य ने फ़ैसले का स्वागत किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बीबीसी को बताया कि दवाओं को जाँच के लिए दिल्ली के श्रीराम औद्योगिक शोध संस्थान में भेजा गया था और इस संस्थान को भारत सरकार से मान्यता मिली हुई है. श्रीराम औद्योगिक शोध संस्थान ने नमूनों की जाँच के बाद पिछले हफ़्ते अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा कारत ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाए थे कि उनके आश्रम में बन रही दवाओं में हड्डियों का चूरा मिलाया जा रहा है. बाबा रामेदव ने इन आरोपों को षडयंत्र करार देते हुए कहा था कि आश्रम की दवाओं के चलते बहुराष्ट्रीय कंपनियों का नुकसान हो रहा है, इसलिए उन्हें फसाया जा रहा है. बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ आरोप सामने आने के बाद उत्तरांचल सरकार ने कहा था कि उनके आश्रम में बनी दवाओं की जाँच करवाई जाएगी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा कारत ने राज्य के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी पर भी आरोप लगाया था कि वे बाबा रामदेव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हरिद्वार स्थित रामदेव दिव्य योग फ़ार्मेसी में 160 से ज़्यादा प्रकार की दवाएँ बनाई जाती हैं. यहाँ के मुख्य वैद्य ने कहा है कि फ़ार्मेसी किसी भी तरह की जाँच के लिए तैयार है. अपनी योग कक्षाओं और विभिन्न रोगों की देसी दवाओं के लिए बाबा रामदेव काफ़ी प्रसिद्ध हैं. बाबा रामदेव 10 मार्च को देहरादून में 12 दिन का योग कैंप लगाने जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रामदेव के समर्थकों ने किया हंगामा05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बाबा रामदेव की दवाओं को लेकर विवाद04 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जापानी साध्वी की भूमिगत समाधि26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस अमीरी उबाऊ चीज़ है-बाबा आम्टे19 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस ऐसे हैं 'लावारिस बाबा' | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||