|
भारतीय नागरिक नौशाद को मिली माफ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब की जेल में बंद भारतीय नागरिक नौशाद को माफ़ी मिल गई है. भारत के विदेश राज्य मंत्री ने दिल्ली में पत्रकारों से इस बात की पुष्टि की लेकिन नौशाद की रिहाई कब होगी अभी ये नहीं बताया गया है. रोज़गार के सिलसिले में सऊदी अरब गए नौशाद का एक स्थानीय व्यक्ति से झगड़ा हो गया था जिसमें उस व्यक्ति की एक आँख की रोशनी चली गई थी. इसके बाद सऊदी अरब की इस्लामी अदालत ने फ़ैसला सुनाया था कि नौशाद की भी एक आँख निकाल ली जाए. इस्लामी क़ानून में इस बात का भी प्रावधान है कि यदि पीड़ित व्यक्ति का परिवार दोषी व्यक्ति को माफ़ी देता है तो माफ़ी दी जा सकती है. ख़बरें हैं कि उस व्यक्ति के परिवार ने नौशाद को माफ़ी दे दी है जिनकी आँखें चली गई थीं. नौशाद को माफ़ी का फ़ैसला सऊदी अरब के शीर्ष नेता के दिल्ली दौरे के दो दिन पहले आया है. उल्लेखनीय है सऊदी अरब के शीर्ष नेता शाह अब्दुल्ला 24 जनवरी को तीन दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं और वे 26 जनवरी के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. नौशाद के मामले में भारत सरकार कूटनीतिक स्तर पर सऊदी सरकार से संपर्क बनाए हुए थी और नौशाद को माफ़ी दिलाने के प्रयास किए जा रहे थे. केरल के कोल्लम ज़िले के मूल निवासी नौशाद का परिवार रविवार से दिल्ली आया हुआ है. नौशाद की पत्नी सुहैला ने प्रसन्नता के साथ बताया कि भारत के विदेश मंत्री (राज्यमंत्री ई अहमद) ने आश्वासन दिया है कि उनके पति जल्दी ही भारत लौट आएँगे. नौशाद का परिवार उनसे मिलने पहुँचा था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'खाड़ी गए श्रमिकों के हित में कई क़दम'07 जनवरी, 2004 | कुछ और जानिए खाड़ी के प्रवासी भारतीयों की कई हैं मुश्किलें17 जनवरी, 2004 | कुछ और जानिए खाड़ी नीति में बदलाव की ज़रूरत नहीं02 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस खाड़ी के देशों के लिए सस्ती उड़ानें29 अप्रैल, 2005 | कारोबार खाड़ी के प्रवासी चर्चा के केंद्र होंगे07 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दुबई के मजबूर भारतीय मजदूर10 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना खाड़ी के भारतीयों ने लगा रखी हैं उम्मीदें07 जनवरी, 2004 | कुछ और जानिए इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||