BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जनवरी, 2006 को 16:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जामा मस्जिद पर सऊदी शाह का प्रस्ताव
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद में एक साथ 20 हज़ार लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने दिल्ली स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद की मरम्मत कराने में आने वाले ख़र्च का भुगतान करने की पेशकश की है. जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है.

भारतीय विदेश मंत्रायल के एक प्रवक्ता ने शाह अब्दुल्ला की पेशकश की पुष्टि की. पहले यह प्रस्ताव सीधे जामा मस्जिद के शाही इमाम के सामने रखा गया था.

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुख़ारी का कहना है कि 17वीं शताब्दी की इस मस्जिद की तुरंत मरम्मत किए जाने की ज़रूरत है.

मीडिया रिपोर्टों में ये भी कहा गया है कि सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला भारत में शिक्षा के लिए भी सहायता करना चाहते हैं.

जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुख़ारी ने बीबीसी को बताया, "पहले सऊदी अधिकारियों ने सीधे मेरे पास प्रस्ताव भेजा था. लेकिन मैंने उन्हें सरकार से संपर्क करने को कहा."

ज़िम्मेदारी

दिल्ली की जामा मस्जिद को देश की ऐतिहासिक धरोहरों में रखा गया है और इसके रख-रखाव की ज़िम्मेदारी भारतीय पुरात्तात्विक सर्वेक्षण विभाग की है जो सरकारी विभाग है.

जामा मस्जिद के इमाम का कहना है कि मरम्मत में लाखों रुपए का ख़र्च आएगा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने सऊदी अधिकारियों के प्रस्ताव की पुष्टि की और कहा, "हमें यह प्रस्ताव मिला है. अब संबंधित अधिकारियों के साथ इस प्रस्ताव के बारे में सलाह-मशविरा किया जाएगा."

शाही इमाम बुख़ारी का कहना है कि 17वीं शताब्दी की इस मस्जिद के मीनारों की मरम्मत करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मस्जिद की रंगाई-पोताई और अन्य हिस्सों की मरम्मत भी की जानी है. शाही इमाम ने कहा कि इसके लिए लाखों रुपयों की ज़रूरत होगी.

जामा मस्जिद का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने 1656 में किया था. शाहजहाँ ने ही आगरा स्थित ताजमहल का भी निर्माण किया था.

लाल पत्थरों से निर्मित जामा मस्जिद में एक साथ 20 हज़ार से ज़्यादा लोग नमाज़ अदा कर सकते हैं. सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला इसी महीने भारत की यात्रा पर आने वाले हैं और वे देश के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
ताजमहल बनाने में कितना समय?
14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
ताजमहल पर वक्फ़ के दावे को चुनौती
12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
इमाम बुखारी की अपील और उसका असर
30 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
ताजमहल के 350 साल पर समारोह
27 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
ताजमहल 350 साल का हुआ
27 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
शायद फिर दिख सकेगा चाँदनी में ताज
12 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
लाल क़िले को मिली सेना से मुक्ति
22 दिसंबर, 2003 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>