|
कार्यकारिणी बैठक के साथ अधिवेशन शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवादों और असमंजस से घिरी भारतीय जनता पार्टी का रजत जयंती समारोह मुंबई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ शुरु हो गया है. हालांकि अभी भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई है लेकिन वर्तमान अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर घोषणा कर दी है कि यह उनकी अध्यक्षता में कार्यकारिणी की अंतिम बैठक है. जैसा कि पार्टी महासचिव प्रमोद महाजन ने बताया आडवाणी कम से कम 31 दिसंबर तक तो इस पद पर रहेंगे. यानी भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा अगले साल ही होने की संभावना है. विचारधारा के मुद्दे पर संघ से मतभेद और अनुशासन के मुद्दे पर उमा भारती के निष्कासन के बाद मुश्किल में पड़ी भाजपा के लिए रजत जयंती सिर्फ़ ख़ुशी लेकर नहीं आई है. पाँचवा अधिवेशन भारतीय जनसंघ और भाजपा के इतिहास में पाँचवी बार मुंबई में हो रहे इस अधिवेशन में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा पाँचों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एक उपमुख्यमंत्री और पार्टी के कोई चार हज़ार कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. यह संयोग भर नहीं है कि ये अधिवेशन ठीक वहीं हो रहा है जहाँ पच्चीस बरस पहले भाजपा की स्थापना हुई थी. इस अधिवेशन के पहले दो दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए रखे गए हैं और अंतिम तीन दिनों में राष्ट्रीय परिषद का खुला अधिवेशन होगा. कार्यकारिणी पार्टी की विदेश नीति का प्रस्ताव पारित करेगी और राजनीतिक-आर्थिक प्रस्तावों को अंतिम रुप देगी. इन दोनों प्रस्तावों को परिषद में चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. बाबरी-जिन्ना का ज़िक्र नहीं लालकृष्ण आडवाणी ने अपने भाषण में कहा है कि पार्टी के लिए पिछले 25 वर्ष उथल पुथल के रहे हैं. लेकिन उन्होंने अंतिम एक वर्ष को बहुत कुछ सिखाने वाला वर्ष कहा है. आडवाणी के भाषण की जो प्रति पत्रकारों को बाँटी गई है उसके अनुसार आडवाणी ने अपने जीवन के बारह महत्वपूर्ण वर्षों का ज़िक्र किया है. आडवाणी के भाषण में रथयात्रा का तो ज़िक्र किया है लेकिन इसकी अंतिम परिणति बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने का ज़िक्र नहीं है. इसी तरह पाकिस्तान यात्रा का ज़िक्र है लेकिन वह कटासराज मंदिर तक ठहर जाता है, उसमें जिन्ना का कोई ज़िक्र नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राजनाथ संभालेंगे भाजपा की कमान?24 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा के राम, गौर के हनुमान22 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस लड़ाई विचारधारा की है : उमा भारती30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा भारती भाजपा से निलंबित30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस उमा समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'चापलूसी, जोड़तोड़ पार्टी का हिस्सा'28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आडवाणी दिसंबर में अध्यक्ष पद छोड़ देंगे18 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||