|
महाराष्ट्र सरकार बनाएगी सौ नए गाँव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महाराष्ट्र राज्य में जुलाई में आई भीषण बाढ़ से विस्थापित हुए 5000 परिवारों के लिए राज्य सरकार सौ नए गाँव बसाने जा रही है. इन परिवारों के गाँव भीषण बारिस से आई बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गए थे और ये अब तक राहत शिविरों में ही रह रहे हैं. महाराष्ट्र कि राहत और पुनर्वास सचिव कृष्णा वत्स ने बीबीसी को बताया कि इस परियोजना को पूरा करने में लाखों रूपए और कई साल लगेंगे. इस परियोजना के तहत घर बनाए जाएँगे, ग्राम बाज़ार बनाए जाएँगे, कुँएखोदे जाएँगे, अस्पताल, स्कूल और शौचालय भी बनाए जाएँगे. बताया गया है कि इससे पहले भारत में कभी किसी सरकार ने विस्थापित लोगों को बसाने के लिए नए गाँव नहीं बनाए. राहत और पुनर्वास सचिव का कहना है कि सरकार ने इस परियोजना को मंज़ूरी दे दी है और इस दिशा में काम जल्द ही शुरु हो जाएगा. जुलाई में हुई बारिश और इसके बाद आई बाढ़ में एक हज़ार लोग और अनेक पशु मारे गए थे. अनुमान लगाया गया था कि बाढ़ के कारण लगभग 80 अरब रुपए का नुकसान हुआ. इसके बाद राज्य सरकार लगभग 750 करोड़ रुपए का मुआवज़ा प्रभावित किसानों में बाँट चुकी है जिनकी फ़सलें और खेत बाढ़ में नष्ट हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में बीमारियों ने 120 जानें लीं13 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र: बाढ़ के बाद बीमारियों का क़हर12 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में लोगों को राहत का इंतज़ार04 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में दो करोड़ लोग प्रभावित01 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||