|
उड़ीसा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये दुर्घटना सोमवार को राज्य के पश्चिमी ज़िले सुंदरगढ़ में हुई. कच्चा लोहा लेकर जा रही इस मालगाड़ी के 30 डिब्बे बिमलागढ़ रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए. दरअसल ड्राइवर को जब ये पता चला कि ट्रेन के ब्रेक्स काम नहीं कर रहे हैं तो उसने ट्रेन को दूसरी पटरी पर ले जाने की कोशिश की और इसी क्रम में डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना की जाँच के लिए अधिकारी वहाँ पहुँच गए हैं. मारे गए लोगों में से तीन लोग रेलवे कर्मचारी थे. जिनमें से एक मालगाड़ी का गार्ड था. मृतकों में बाक़ी स्थानीय लोग थे, जॉ बिमलागढ़ में साप्ताहिक बाज़ार करने जा रहे थे और इस मालगाड़ी पर सवार हो गए थे. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को राउरकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड में ट्रेनें टकराई, चार की मौत09 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस मध्य प्रदेश में रेल दुर्घटना, 16 की मौत03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट, नौ मरे28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||