BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 नवंबर, 2005 को 02:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाथूराम के भाई गोपाल गोडसे की मृत्यु
गोपाल गोडसे
गोपाल गोडसे ने भी गांधीजी पर गोली चलानी चाही थी लेकिन वे ट्रिगर नहीं दबा सके
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का षडयंत्र रचनेवालों में से अंतिम बचे हुए व्यक्ति गोपाल गोडसे की मृत्यु हो गई है.

गोपाल विनायक गोडसे 86 वर्ष के थे. उन्होंने शनिवार की रात महाष्ट्र में पुणे स्थित अपने घर पर अंतिम साँस ली.

उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या में अपनी भूमिका के लिए कभी कोई अफ़सोस नहीं किया.

उनके अपराध के लिए उन्हें 16 वर्ष जेल में बिताने पड़े थे.

महात्मा गांधी की 78 वर्ष की आयु में हत्या कर दी गई थी. उन्हें दिल्ली में 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मार दी थी.

कारण

नाथूराम गोडसे और एक अन्य षडयंत्रकारी को महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में फांसी की सज़ा दी गई थी.

गोपाल गोडसे ने भी गांधीजी को मारने का प्रयास किया था लेकिन वे सकते में आ गए और उनकी ऊँगलियाँ पिस्तौल का ट्रिगर नहीं चला सकीं.

गोपाल गोडसे पर मुक़दमा चला और हत्याकांड में उनकी भूमिका के लिए उन्हें 16 वर्ष की जेल की सज़ा हुई.

जेल से आने के बाद वे पुणे में रहे और गांधीजी और उनकी हत्या संबंधी कई किताबें लिखकर आजीविका चलाई.

उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियाँ हैं.

लेकिन उन्होंने अपनी मृत्यु तक अपने कृत्य पर कोई खेद नहीं प्रकट किया.

वे ये कहते थे कि गांधीजी का मरना आवश्यक था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान निर्माण का समर्थन कर हिंदुओं को धोखा दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़लस्तीनियों के लिए 'गाँधी'
11 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
क्यों ग़लत लग रही है गाँधी की सीख
12 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस
नष्ट हो रही है गाँधी जी की धरोहर
02 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>