|
नीतीश आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और शपथ ग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में होगा. राज्यपाल बूटा सिंह ने बुधवार को नीतीश कुमार को सरकार बनाने का न्यौता दिया है. इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना दावा पेश किया था. नीतीश कुमार को पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों ने अपना नेता चुन लिया था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सुशील कुमार मोदी को नेता चुना गया. हालाँकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है और वे उपमुख्यमंत्री होंगे या नहीं इस बारे में अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं. नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया था कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा था कि उनके साथ 12 से 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आए चुनाव परिणामों में विधानसभा की 243 सीटों में से 143 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जो सामान्य बहुमत से 21 सीट ज़्यादा है. अकेले जनता दल (यूनाइटेड) ने 88 सीटें जीती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 55 सीटें मिली हैं. 15 वर्षों से बिहार पर राज कर रहे लालू यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को करारा झटका लगा है और आरजेडी के नेतृव वाले सेक्यूलर डेमोक्रेटिक फ़्रंट की करारी हार हुई है. इस बीच बिहार विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे आ जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में 14वें विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुरूवार को पूरा होगा नीतिश का सपना22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोट सुशासन के लिए-नीतीश22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस डेढ़ दशक के लालूराज का अंत22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार चुनाव परिणामः किसने क्या कहा22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'एक जाति के आधार पर नहीं होती जीत'22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जनता जीती और शान से जीती22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||