|
बिहार चुनाव के नतीजे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, राज्य के मतदाताओं ने 15 वर्ष पुराने राष्ट्रीय जनता दल के वर्चस्व को समाप्त कर दिया है. मतगणना के लिए राज्य के 38 ज़िलों में 41 मतगणना केंद्र बनाए गए थे. मतगणना स्थानीय समय के हिसाब से सुबह आठ बजे शुरू हुई और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल की वजह से परिणाम काफ़ी जल्दी सामने आ गए. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं जिनके लिए चार चरणों में मतदान हुआ था. राज्य में इस वर्ष फ़रवरी महीने में भी चुनाव हुए थे लेकिन किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने में सफलता नहीं मिल सकी. आख़िरकार मई महीने में राज्यपाल बूटा सिंह ने विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश कर दी जिसके बाद केंद्र सरकार की मंज़ूरी के बाद विधानसभा भंग कर दी गई. इसके बाद चुनाव आयोग ने फिर से राज्य में विधानसभा चुनाव कराए. | इससे जुड़ी ख़बरें बिहार विधानसभा चुनाव पर विशेष14 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बिहार में कुल मतदान 47 प्रतिशत रहा19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण में 47 प्रतिशत मतदान13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में दूसरे चरण में 46 फ़ीसदी मतदान26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस पहले चरण में 46 प्रतिशत मतदान18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||