|
'बार गर्ल्स' ने गोवा का रूख़ किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के बियर बारों में नाचकर रोज़ी कमाने वाली लड़कियाँ प्रतिबंध लागू होने के बाद अब पड़ोसी राज्य गोवा का रूख़ कर रही हैं. महाराष्ट्र सरकार ने ये कहते हुए बियर बारों में लड़कियों के नाच पर प्रतिबंध लगा दिया है कि इनकी वजह से अपराध और वेश्यावृति में बढ़ोतरी हो रही है. इस प्रतिबंध का असर लगभग एक लाख लड़कियों पर पड़ा है जो बारों मे नाचने का धंधा करती थीं. पुलिस का कहना है कि गोवा में वेश्यावृति करने के आरोप में पिछले दिनों 22 लड़कियों को गिरफ़्तार किया गया है जिनमें से ज़्यादातर मुंबई की हैं. गोवा पुलिस के डीआईजी उज्ज्वल मिश्रा का कहना है कि बेरोज़गार होने के बाद बहुत बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से लड़कियाँ गोवा पहुँची हैं. उन्होंने कहा, "अगर ये लड़कियाँ गोवा के रेस्तराँओं में वेटर बनने के लिए आतीं तो मुझे कोई चिंता नहीं होती लेकिन ये तो सड़क पर ही ग्राहकों से मोलभाव कर रही हैं." उनका कहना है कि "भारत से ही नहीं, पूरी दुनिया से लोग मौज-मस्ती करने के लिए गोवा आते हैं, अब इन लड़कियों के आने से माहौल बहुत बिगड़ सकता है." गोवा पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ हफ़्तों में कई जगहों पर छापे मारे गए हैं. उज्ज्वल मिश्रा ने बताया, "हम इन लड़कियों को वेश्यावृत्ति करने से रोकने की कोशिश करते हैं, उसी हिसाब से उनके ख़िलाफ़ आरोप दर्ज किए जाते हैं, इसके बाद उन्हें वहीं भेज दिया जाता है जहाँ से वे आई हैं, ज़्यादातर मामलों में मुंबई." 'मजबूरी' इंडियन बार गर्ल्स यूनियन की अध्यक्ष वर्षा काले भी स्वीकार करती हैं कि "बहुत सारी लड़कियों ने अपना पेट पालने के लिए वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू कर दिया है." वे कहती हैं, "डांस बार में तो वे सिर्फ़ नाचती थीं, कुछ लड़कियाँ वेश्यावृत्ति भी करती थीं लेकिन ज़्यादातर ऐसा नहीं करती थीं. लेकिन अब तो प्रतिबंध लगने के बाद उनके पास इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं रह गया है." महाराष्ट्र सरकार ने अप्रैल महीने में मुंबई को छोड़कर बाक़ी राज्य में डांस बारों पर प्रतिबंध लगा दिया था, अगस्त में मुंबई में भी प्रतिबंध लागू कर दिया गया. सरकार के इस फ़ैसले से बार के मालिकों और उनमें नाचने वाली लड़कियों में ख़ासी नाराज़गी है और उन्होंने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कई प्रदर्शन भी किए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||