|
मनमोहन सिंह की अफ़ग़ान यात्रा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दो दिन की यात्रा पर 28 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल जा रहे हैं. भारत अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव में भी सहायता प्रदान कर रहा है. इसके अलावा भारत अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में भी सहायता दे रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के साथ जा रहे संसदीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गाँधी भी शामिल हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 29 साल बाद अफ़ग़ानिस्तान यात्रा होगी. इसके पहले 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने काबुल की यात्रा की थी. अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने पिछले तीन वर्षों में तीन बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वहाँ राष्ट्रपति करज़ई से बातचीत करेंगे और अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक ज़ाहिर शाह से भी मुलाक़ात करेंगे. भारत के सहायता कार्यक्रम से निर्मित हबीबिया स्कूल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति करज़ई अफ़ग़ानिस्तान प्रशासन को सौंपेगे. कुछ अर्से पहले भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह काबुल गए थे और उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत के सहयोग का वादा किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||