|
'धमाके में आरडीएक्स का इस्तेमाल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश पुलिस के बम विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रमजीवी ट्रेन में हुए धमाके में आरडीएक्स ग्रेड के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. हालाँकि ज़िलाधिकारी अनुराग यादव ने बीबीसी से कहा कि इस जाँच में इस संभावना पर भी ग़ौर किया जा रहा है कि शायद विस्फोटक सामग्री कहीं और ले जाई जा रही थी जो श्रमजीवी ट्रेन में दुर्घटनावश फट गया. अभी तक किसी गुट ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में तैनात ड्यूटी पुलिस के विस्फोटक विशेषज्ञों का एक दस्ता शुक्रवार को रेलवे स्टेशन हरपालगंज पहुँचा और उसने क्षतिग्रस्त बोगी के कुछ हिस्सों की जाँच की.
जाँच के बाद अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ये विस्फोटक शक्तिशाली बारूद और विस्फोटक लगते हैं जो पहली नज़र में आरडीएक्स प्रतीत होते हैं. कुछ महीने पहले बनारस में आरडीएक्स बरामद हुआ और ये उसी से मिलता-जुलता है. घटनास्थल पर बोगी नंबर 984668 के अंदर अभी भी यात्रियों के जूते-चप्पल और सामान पड़े हैं. पुलिसकर्मी इन सामानों को जाँच पड़ताल के लिए बटोर रहे हैं. दौरा भारत के रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले में उस स्थान का दौरा किया है जहाँ गुरूवार को श्रमजीवी ट्रेन में धमाका हुआ था.
रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाके की वजह का पता लगाने के लिए व्यापक जाँच-पड़ताल की जाएगी. लालू यादव ने घटनास्थल पर जाने से पहले बनारस के उस अस्पताल का का दौरा भी किया जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है. रेलवे प्रशासन गंभीर रूप से घायलों को नई दिल्ली ले जा रहा है. घायलों को ले जाने के लिए विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था की गई है. ट्रेन में धमाके के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वजह तो जाँच के बाद ही बताई जा सकती है. बिना जाँच के मैं अभी कुछ भी बता सकने की स्थिति में नहीं हूँ.'' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी जौनपुर में अस्पताल का दौरा किया जहाँ घायलों को रखा गया है. उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया. श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट गुरूवार शाम साढ़े पाँच बजे साधारण श्रेणी की एक बोगी के शौचालय के पास हुआ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||