|
श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में एक बम धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम नौ लोग मारे गए हैं. बिहार के राजगीर शहर से दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस की साधारण श्रेणी की बोगी में ये धमाका जौनपुर के नज़दीक हरपालगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ. वाराणसी में गंभीर रुप से घायलों का इलाज चल रहा है. अस्पताल का का दौरा करने के बाद रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बीबीसी को बताया था कि 12 लोग मारे गए हैं और ये संख्या बढ़ भी सकती है. लेकिन बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मरने वालों की संख्या नौ है. रेलमंत्री ने बताया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल में 52 लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें छह की स्थिति गंभीर है. ट्रेन में धमाके के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,"वजह तो जाँच के बाद ही बताया जा सकता है. बिना जाँच के मैं अभी कुछ भी बता सकने की स्थिति में नहीं हूँ". उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी घटनास्थल का दौरा करनेवाले हैं. विस्फोट और कारण अभी तक यह पता नहीं चला है कि धमाका कैसे हुआ है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह ने इससे पहले बताया था कि जिस डिब्बे में विस्फोट हुआ उसे अलग कर दिल्ली भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में जाँच के लिए आगरा से विस्फोटक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट शाम साढ़े पाँच बजे साधारण श्रेणी की एक बोगी के शौचालय के पास हुआ. बिहार के राजगीर स्टेशन से शुरू हुई श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना और मुग़लसराय के रास्ते होते हुए दिल्ली जा रही थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||