|
दोनों सदनों की बैठक स्थगित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा ने अपने सदस्य सुनील दत्त की निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बैठक सोमवार दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह राज्यसभा में बिप्लव दासगुप्ता को श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक मंगलवार की सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके अलावा सदन में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पीके वासुदेवन नायर, पूर्व संसद सदस्यों हुकुम राम, मुरलीधर माने, छंगलू राम, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और बलराम सिंह यादव हैं. सोमवार 25 जुलाई से शुरु हुआ संसद का मानसून सत्र 25 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में विपक्षी गठबंधन एनडीए कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है तो सरकार को समर्थन दे रहे वामपंथी दल भी सरकार को कुछ मुद्दों पर कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं. श्रद्धांजलि लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में ही लोकसभा अध्यक्ष ने सूचना दी की बजट सत्र की समाप्ति के बाद से चौदहवीं लोकसभा के सदस्य और केंद्र में खेल और युवा मामले के मंत्री रहे सुनील दत्त और राज्यसभा के मौजूदा सदस्य बिप्लव दासगुप्ता के अलावा छह पूर्व सदस्यों का निधन हो गया है. इन सभी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की बैठक स्थगित कर दी गई. इसी तरह मौजूदा राज्यसभा के सदस्य रहे बिप्लव दासगुप्ता के निधन के कारण राज्यसभा की बैठक स्थगित कर दी गई. दोनों सदनों में सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके अलावा संसद सदस्यों ने लंदन और मिस्र में हुए बम विस्फोटों में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||