|
अयोध्या में हमले के विरोध में बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या के विवादित परिसर पर हुए चरमपंथी हमले के विरोध में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के चार राज्यों में आयोजित बंद का मिलाजुला असर रहा. अधिकारियों का कहना है कि भीलवाड़ा शहर में कुछ स्थानों पर हिंदू और मुसलमानों के बीच झड़पें हुईं. राजस्थान के ही सीकर ज़िले में विहिप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और इस दौरान दुकानें और शिक्षा संस्थान बंद रहे. लेकिन छत्तीसगढ़ में हड़ताल का कोई ख़ास असर नहीं रहा. विहिप कार्यकर्ताओं की धमकी के बावजूद राज्य में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे. हालांकि स्कूलों ने किसी भी टकराव की संभावना को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी थी. बुधवार को भाजपा ने भी बंद का आयोजन किया था लेकिन भाजपा शासित राज्यों में बंद का असर ज़्यादा दिखाई दिया था. मध्यप्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी वहीं झारखंड में बंद के कारण ट्रेनें रोकी गईं. इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों में सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एक प्रदर्शन रैली हुई थी और कई नेताओं ने गिरफ़्तारी दी थी. मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा के प्रदर्शनकारियों ने विमानतल पर तोड़फोड़ की और एक निजी एयरलाइंस को उड़ान भरने से रोका. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||