|
गुजरात में बारिश जारी, मृतक संख्या 41 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. बारिश के कारण अभी तक 41 लोग मारे गए हैं और 50,000 से भी अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. अहमदाबाद से बीबीसी संवाददाता राजीवन खन्ना के अनुसार गुजरात सरकार के प्रवक्ता कौशिक पटेल ने बताया है कि केवल गुरूवार को नौ लोग मारे गए. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में गुजरात में सामान्य से लेकर भारी बारिश हो सकती है. बारिश के कारण गुजरात के जिन हिस्सों में स्थिति सबसे ख़राब हुई है उनमें अब मध्य गुजरात के वडोदरा और आणंद ज़िले भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले तक स्थिति केवल दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गंभीर बनी हुई थी. प्रभाव दक्षिणी गुजरात मे सूरत और नवसारी तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में सुरेंद्रनगर और अमरेली ज़िले बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. गुजरात सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी और मध्य गुजरात में चार नदियाँ ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कौशिक पटेल ने कहा,"राज्य के 31 बाँधों पर हाई एलर्ट, आठ पर एलर्ट और 10 बाँधों पर चेतावनी जारी की गई है." इस बीच अहमदाबाद-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात में अभी भी मुश्किल आ रही है और रेलगाड़ियाँ घंटों देर से चल रही हैं. कई रेलगाड़ियों को रद्द भी करना पड़ा है. इससे पहले गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री आई के जडेजा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में आ रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||