BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 जून, 2005 को 16:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान का इंटरनेट संपर्क टूटा
पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा प्रभावित
पाकिस्तान में एक करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं
पाकिस्तान में समुद्रतल पर बिछी केबल में आई ख़राबी की वजह से देश का शेष विश्व से इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए संपर्क टूट गया है.

यह ख़राबी सोमवार देर रात आई. एक दूरसंचार अधिकारी का कहना है कि इसे ठीक करने में दो हफ़्ते तक लग सकते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि समुद्रतल पर बिछी केबल में कराची से करीब 35 किलोमीटर दूरी के पास ख़राबी आई है और इसे ठीक करने के लिए दुबई से इंजिनियर रवाना हो गए हैं.

पाकिस्तान में एक करोड़ से ज़्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

भारत प्रभावित?

 हम ख़ाली बैठे हैं और व्यापार तो 80 प्रतिशत घट गया है
रहीम कोठारी, विदेशी मुद्रा व्यापारी

पाकिस्तान के दूरसंचार अधिकारियों का कहना है कि भारत, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान जैसे देश में भी इंटरनेट सेवाएं केबल की इस ख़ामी से प्रभावित हो सकती हैं.

पाकिस्तान दूरसंचार के प्रमुख इंजिनियर शाहिद अहमद ने कहा है कि केबल में आइ ख़राबी की मरम्मत एक पेचीदा काम है और विशेष इंजिनियर ही इसे ठीक कर सकते हैं. इस केबल पर 92 देशो के गुट की मिलकियत है.

सिंगापुर की सिंगटेल कंपनी इसकी देखभाल करती है और उसने दुबई की ईमरीन कंपनी को इसकी मरम्मत का काम सौंपा है.

पाकिस्तान में इंटरनेट ठप्प होने से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है. कराची के एक विदेशी मुद्रा व्यापारी रहीम कोठारी कहते हैं, "हम ख़ाली बैठे हैं और व्यापार तो 80 प्रतिशत घट गया है."

इंटरनेट सुविधा प्रदान करने वाले संघ के महासचिव वीए आबदी ने आशंका व्यक्त की है कि केबल ठीक करने में दो हफ़्ते लग सकते हैं. उनका कहना है कि केबल में आइ ख़राबी से पाकिस्तान का विदेशों के साथ संपर्क काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ है

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>