|
पाकिस्तान का इंटरनेट संपर्क टूटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में समुद्रतल पर बिछी केबल में आई ख़राबी की वजह से देश का शेष विश्व से इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए संपर्क टूट गया है. यह ख़राबी सोमवार देर रात आई. एक दूरसंचार अधिकारी का कहना है कि इसे ठीक करने में दो हफ़्ते तक लग सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि समुद्रतल पर बिछी केबल में कराची से करीब 35 किलोमीटर दूरी के पास ख़राबी आई है और इसे ठीक करने के लिए दुबई से इंजिनियर रवाना हो गए हैं. पाकिस्तान में एक करोड़ से ज़्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. भारत प्रभावित? पाकिस्तान के दूरसंचार अधिकारियों का कहना है कि भारत, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान जैसे देश में भी इंटरनेट सेवाएं केबल की इस ख़ामी से प्रभावित हो सकती हैं. पाकिस्तान दूरसंचार के प्रमुख इंजिनियर शाहिद अहमद ने कहा है कि केबल में आइ ख़राबी की मरम्मत एक पेचीदा काम है और विशेष इंजिनियर ही इसे ठीक कर सकते हैं. इस केबल पर 92 देशो के गुट की मिलकियत है. सिंगापुर की सिंगटेल कंपनी इसकी देखभाल करती है और उसने दुबई की ईमरीन कंपनी को इसकी मरम्मत का काम सौंपा है. पाकिस्तान में इंटरनेट ठप्प होने से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है. कराची के एक विदेशी मुद्रा व्यापारी रहीम कोठारी कहते हैं, "हम ख़ाली बैठे हैं और व्यापार तो 80 प्रतिशत घट गया है." इंटरनेट सुविधा प्रदान करने वाले संघ के महासचिव वीए आबदी ने आशंका व्यक्त की है कि केबल ठीक करने में दो हफ़्ते लग सकते हैं. उनका कहना है कि केबल में आइ ख़राबी से पाकिस्तान का विदेशों के साथ संपर्क काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ है |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||