BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 जून, 2005 को 11:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरियाणा ने करोड़ों के बिल माफ़ किए
मुख्यमंत्री हुड्डा
हरियाणा सरकार ने किसानों के बिल माफ़ करने की घोषणा की है
हरियाणा सरकार ने किसानों और ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भारी राहत देते हुए 1600 करोड़ रुपए के बकाया बिलों को माफ़ करने की घोषणा की है.

यह घोषणा शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विधानसभा में की और इसे ऐतिहासिक क़दम बताया.

मुख्यमंत्री हुड्डा का कहना था कि यह फ़ैसला राज्य के वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गठित पाँच सदस्यीय समिति की सिफ़ारिश के बाद लिया गया है.

मुख्यमंत्री का कहना था कि जो किसान बिना देरी के लगातार मौजूदा दस बिलों का भुगतान करेंगे, उनके बकाया बिलों को माफ़ कर दिया जाएगा.

 हर मौजूदा बिल के भुगतान पर बकाया बिल का 10 फ़ीसदी माफ़ कर दिया जाएगा. इस तरह दस मौजूदा बिलों के भुगतान करने पर सभी बकाया बिल माफ़ कर दिए जाएंगे
भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री

हुड्डा का कहना था,'' हर मौजूदा बिल के भुगतान पर बकाया बिल का 10 फ़ीसदी माफ़ कर दिया जाएगा. इस तरह दस मौजूदा बिलों के भुगतान करने पर सभी बकाया बिल माफ़ कर दिए जाएंगे.''

उनका कहना था कि उन सभी किसान और ग्रामीण उपभोक्ता जिन्होंने पिछले पाँच बिलों का भुगतान किया होगा, उन्हें भावी दस बिलों में पाँच फ़ीसदी की छूट दी जाएगी.

मुख्यमंत्री का कहना था कि इस छूट से होनेवाले घाटे की भरपाई विद्युत ढांचे, बिल और वसूली प्रणाली में सुधार से की जाएगी.

उनका कहना था कि बाकी जो घाटा बिजली कंपनियों को होगा, सरकार उसमें उनकी सहायता करेगी.

हाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हिमाचल प्रदेश में झाकड़ी में भारत की सबसे बड़ी पनबिजली योजना के उदघाटन करते समय मुफ़्त में बिजली देने की नीति को समाप्त करने की बात कही थी.

प्रधानमंत्री का कहना था कि यह समय है कि लोगों को यह बताने का कि मुफ़्त बिजली विद्युत उद्योग के लिए ठीक नहीं है.

उनका कहना था कि बिजली की मांग बढ़ लगातार बढ़ रही है और इसकी कमी के कारण वितरण में कटौती करनी पड़ती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>