BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 मार्च, 2005 को 09:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरियाणा के दो मंत्रियों की दुर्घटना में मौत
दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर
हेलीकॉप्टर मारे गए मंत्री ओ पी जिंदल का था और बिल्कुल नया था
उद्योगपति ओपी जिंदल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे सुरेंदर सिंह की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है.

ओ पी जिंदल हरियाणा में हाल ही में सत्ता में आई कांग्रेस सरकार में ऊर्जा मंत्री और सुरेंदर सिंह कृषि मंत्री थे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हूडा की सरकार ने दोनों मंत्रियों के आकस्मिक निधन पर राज्य में तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

ये दुर्घटना गुरूवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गंगोह क़स्बे के पास हुई.

हादसे में पायलट कर्नल टीएस चौहान की भी मौत हो गई.

हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहा था.

तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें हरियाणा के एक विधायक वेद गोयल भी हैं.

केंद्र सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

मंत्री

ओ पी जिंदल
इस्पात क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी जिंदल समूह के मालिक ओ पी जिंदल

75 वर्षीय ओ पी जिंदल अपने पीछे पत्नी, चार बच्चे और पाँच बेटियों को छोड़ गए हैं.

वहीं 59 वर्षीय सुरेंदर सिंह अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं.

ओ पी जिंदल के बेटे नवीन जिंदल कुरूक्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं जबकि सुरेंदर सिंह की पत्नी किरण चौधरी दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

ओपी जिंदल जिंदल 10,000 करोड़ रूपए के उद्योगसमूह के चेयरमैन थे और उनको स्टील मैगनेट के नाम से भी जाना जाता है.

सुरेंदर सिंह के भाई रणवीर सिंह महिंद्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और हरियाणा के विधायक हैं.

नया हेलिकॉप्टर

केंद्र सरकार ने हादसे की जाँच के आदेश दे दिए हैं.

नागरिक विमानन मंत्री प्रफ़ुल्ल पटेल ने कहा है कि इस हादसे की जाँच निदेशालय के उप निदेशक पीके चटोपाध्याय करेंगे.

अधिकारियों का कहना है कि यह हेलिकॉप्टर नया ही था और दिसंबर में ही भारत लाया गया था.

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर जिंदल समूह का ही था.

प्रफ़ुल्ल पटेल ने भी कहा कि चार दिन पहले ही हेलिकॉप्टर की तकनीकी जाँच की गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>