|
विमान हादसे में सौंदर्या की जान गई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री सौंदर्या और तीन अन्य लोगों की एक विमान हादसे में मौत हो गई है. सौंदर्या हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं और वे चुनाव प्रचार के सिलसिले में कर्नाटक की राजधानी बंगलौर से करीमनगर जा रही थीं. इस छोटे विमान में बंगलौर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस विमान हादसे में पायलट, अभिनेत्री सौंदर्या, उनके भाई और भाजपा के एक कार्यकर्ता की भी मौत हो गई.
अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 32 वर्षीय सौंदर्या ने 200 से ज़्यादा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फ़िल्मों में काम किया. उन्हें कन्नड़ फ़िल्म द्वीप के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म सूर्यवंशम में भी काम किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||