|
सहारा ने गोस्वामी को बर्खास्त किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बाढ़ घोटाले में अभियुक्त बनाए गए पटना के पूर्व ज़िलाधीश गौतम गोस्वामी को सहारा इंडिया कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट के पद से बर्खास्त कर दिया गया है. वे आईएएस की नौकरी छोड़कर सहारा इंडिया कंपनी में चले गए थे. सहारा इंडिया कंपनी का कहना है कि वे समय पर सरकारी पद से मुक्त होने के कागज़ात उपलब्ध नहीं करवा सके और अनिश्चित काल के लिए अवकाश पर चले गए इसलिए उन्हें बर्खास्त किया गया है. कंपनी के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि बर्खास्तगी के पीछे बाढ़ घोटाले में गौतम गोस्वामी का अभियुक्त होना भी एक कारण हो सकता है. यह भी बड़ा विवाद रहा है कि उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफ़ा स्वीकृत हुए बिना ही सहारा इंडिया की नौकरी स्वीकार कर ली थी. नोटिस के बाद बर्ख़ास्तगी उल्लेखनीय है कि गौतम गोस्वामी के ख़िलाफ़ बाढ़ घोटाले के मामले में वारंट जारी किया गया है और प्रशासन ने उनकी सूचना देने के लिए इनाम की भी घोषणा कर रखी है. सहारा इंडिया कंपनी के प्रवक्ता अभिजीत सरकार ने बीबीसी हिंदी से हुई बातचीत में कहा कि कंपनी ने गौतम गोस्वामी को इसी शर्त पर नियुक्त किया था कि वे सरकार की ओर से पदमुक्ति के कागज़ात समय पर उपलब्ध करवा देंगे. सरकार का कहना है कि वे समय पर कागज़ात तो दे नहीं सके उल्टे अनिश्चित काल के लिए अवकाश पर चले गए. उनका कहना है कि इसके बाद उनको नियमानुसार पंद्रह दिन का नोटिस दिया गया था और इसकी अवधि छह जून को ख़त्म हुई और तब तक गौतम गोस्वामी आवश्यक कागज़ात उपलब्ध नहीं करवा सके इसलिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. इस सवाल पर कि क्या इस फ़ैसले का संबंध बाढ़ घोटाले से भी है, उन्होंने कहा, "हालांकि बाढ़ घोटाला बर्ख़ास्तगी की मुख्य वजह नहीं है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनका विवाद में फँसा होना भी इसका एक कारण बना होगा." रेड अलर्ट
गौतम गोस्वामी के बारे में इस समय कोई सूचना नहीं है और उनको लेकर रेड अलर्ट की घोषणा कर दी गई है. पटना की एक विशेष अदालत ने उनकी ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है. हालांकि उनके वकील ने कहा है कि वे अग्रिम ज़मानत के लिए हाईकोर्ट जाएँगे. बाढ़ राहत की 18 करोड़ की राशि के घोटाले में मुख्य अभियुक्तों में से एक गौतम गोस्वामी पर आरोप है कि उन्होंने बाढ़ राहत की राशि बिहार स्माल स्केल इंडस्ट्रीज़ (बीएसएसआई) का चेक बाबा सत्यसाईं इंडस्ट्रीज़ के नाम से जारी कर दी जो संयोग से बीएसएसआई ही है. बाबा सत्यसाईं इंडस्ट्रीज़ के संचालक संतोष झा ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||