|
आडवाणी पाकिस्तान के दौरे पर जाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान के दौरे पर जाएँगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आडवाणी पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर जा रहे हैं और वो लाहौर, कराची और हैदराबाद का दौरा करेंगे. उल्लेखनीय है कि लालकृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. अपनी यात्रा के दौरान आडवाणी पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज से मुलाक़ात कर सकते हैं. इस समय पाकिस्तान के दौरे पर गए भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तर अब्बास नक़वी ने कहा कि आडवाणी के इस दौरे से भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा. भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की पुष्टि की कि आडवाणी पाकिस्तान दौरे पर जाएँगे. लेकिन उनका कहना था कि अभी दौरे को अंतिम रूप नहीं गया है. आडवाणी का संसद के सत्रावकाश के दौरान पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम था लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय परिषद और कार्यकारिणी की बैठक के कारण वो नहीं जा पाए थे. इसके पहले आडवाणी जब सूचना और प्रसारण मंत्री थे तो उन्होंने 1970 में पाकिस्तान का दौरा किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||