|
पाकिस्तान में गैस विस्फोट में 26 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान पुलिस का कहना है कि लाहौर की एक इमारत में गैस सिलेंडर फट जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. इस धमाके के कारण 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं और आसपास के कई घरों को नुक़सान पहुँचा है. पुलिस ने इसके पीछे किसी के हाथ होने की संभावना से इनकार किया है. माना जा रहा है कि विस्फोट गैस सिलेंडर फटने से हुआ. विस्फोट इतना शाक्तिशाली था कि पूरी इमारत ही गिर गई. इस इमारत में आइसक्रीम बनाने की एक छोटी फैक्ट्री थी और रिहाइशी मकान भी थे. बचावकर्मी क्रेन और बुलडोज़र की मदद से मलबे को हटाने में लगे हुए हैं. मलबे से कई लोगों को निकालने में सफलता भी मिली है. बचाव काम में लगे ईदी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ज़ुबैर नवाज़ ने बताया कि धमाका इतना शाक्तिशाली था कि आसपास के घरों की खिड़कियाँ टूट गईं. इस धमाके से बचे एक व्यक्ति मोहम्मद मुश्ताक़ का कहना था, "मैंने कान फोड़ देने वाला धमाका सुना और लगा, जैसे कि मेरे ऊपर क़यामत आ गई है." पुलिस का कहना है कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||