|
नेपाल में विपक्ष के प्रदर्शन, 500 गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में विपक्षी दलों का कहना है कि पुलिस ने पूरे देश में नरेश ज्ञानेंद्र के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 500 लोगों को गिरफ़्तार किया है. उधर नेपाली सेना का कहना है कि माओवादी विद्रोहियों ने उत्तर-पश्चमी पहाड़ी इलाक़े में एक सैनिक अड्डे पर हमला किया और उस घटना में 50 माओवादी मारे गए हैं. सेना का कहना है कि सैकड़ों विद्रोहियों ने रुकुम ज़िले में सैनिक अड्डे पर हमला कर दिया. दूसरी ओर माओवादी विद्रोहियों का कहना है कि उनके हमले में 50 से ज़्यादा सैनिक मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हो गए हैं लेकिन सरकार ने इसका खंडन किया है. प्रदर्शन नेपाल में विपक्ष नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता अपन हाथ में लेने और आपातकाल लागू करने का विरोध कर रहा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हुए. विपक्ष के अनुसार राजधानी काठमाँडू में ही सौ से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया. कई अन्य जगह पर भी गिरफ़्तारियाँ हुई हैं. लेकिन इन आँकड़ो की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है और प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और लोकतंत्र बहाल करने की माँग की. नरेश ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ किसी भी तरह के प्रदर्शन पर पाबंदी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||