|
नेपाली विदेश मंत्री भारत यात्रा पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के नए विदेश मंत्री रमेश नाथ पाँडे सोमवार से भारत की यात्रा कर रहे हैं जहाँ उनकी मुलाक़ात भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह से होगी. नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने पिछले महीने सरकार को बर्ख़ास्त कर सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद रमेशनाथ पांडे को विदेश मंत्री नियुक्त किया था. नेपाल में आपातकाल की घोषणा के बाद रमेशनाथ पाँडे की यह पहली विदेश यात्रा है. नेपाली अधिकारियों का कहना है कि नेपाली विदेश मंत्री भारतीय मंत्री के साथ नेपाल में ताज़ा घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे. भारत ने नेपाल को दी जाने वाली हथियार सहायता पहले से ही स्थगित कर रखी है. भारत नेपाल को हथियार देने वाला सबसे बड़ा देश है. नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि वे देश में उपजी स्थिति से निपटने के लिए अमरीका और ब्रिटेन के साथ संपर्क में हैं. इन देशों ने नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र से अनुरोध किया है कि राजनीतिक बंदियों को रिहा कर दिया जाए, प्रेस पर से सेंसरशिप हटा दी जाए और संसद में स्थान रखने वाले राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू की जाए. ग़ौरतलब है कि रमेश नाथ पाँडे की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नेपाल में राजा ने पाँच विपक्षी नेताओं की नज़रबंदी की मियाद दो महीने और बढ़ा दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||