BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मार्च, 2005 को 20:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'दनादन डेटिंग' की नई शुरूआत

वेलेंटाइन डे
भारत में अब प्रेम प्रदर्शन को लेकर खुलापन आता दिख रहा है
दिल तो करता है लेकिन दिल लगाने की फ़ुर्सत नहीं है, कोई बात नहीं बटुए में नोट तो हैं.

मुंबई में व्यस्त और मालदार लोगों को उनके जीवनसाथियों से मिलवाने के लिए एक कंपनी सामने आई है, अब अगर जेब गर्म हो तो सब्र कहाँ, इसीलिए इसका नाम है--स्पीड डेटिंग.

इसके तहत विवाह के योग्य लोगों के एक समूह को तीन मिनट का समय दिया जाता है जिसमें उन्हें अपनी धाक जमानी होती है, इसके बाद आगे के लिए बात बढ़ती है.

इस आयोजन में शामिल होने के लिए आपको 1500 रूपए का टिकट ख़रीदने की ज़रूरत है.

 लंदन में अपनी पसंद की लड़की नहीं मिली क्योंकि वहाँ भारतीय लड़कियाँ नहीं के बराबर आती हैं और मुझे एक भारतीय पत्नी की तलाश है, मैंने कुछ लड़कियाँ पसंद की हैं जिनके साथ मैं घूमने-फिरने जाऊँगा
अमित सोनी

अगर दो लोग तीन मिनट की मुलाक़ात के बाद एक दूसरे को पसंद करते हैं तो उनके बीच डेटिंग कंपनी Bombayspeedd8.com (मुंबई स्पीड डेट. कॉम) के ज़रिए मुलाक़ातों का सिलसिला आगे बढ़ता है.

पश्चिम में तो ऐसी अनेक कंपनियाँ हैं लेकिन यह भारत में इस तरह की पहली कंपनी है.

सोमवार की रात को एक शानदार होटल के लाउंज में आयोजित होने वाले इस 'डेटिंग मीटिंग' में लगभग चालीस युवक-युवतियाँ अपने सबसे शानदार कपड़ों में मुस्कान बिखेरते हुए मौजूद हैं, उन्हें तलाश है एक दोस्त की जो आगे चलकर हमसफ़र बन सके.

इस आयोजन में पहुँची नीरजा का कहना है कि वे जब आई थीं तो किसी उम्मीद के साथ नहीं आईं थीं लेकिन वे दो-एक दिलचस्प लड़के मिलें हैं जिनके साथ वे मिलना-जुलना चाहेंगी.

नीरजा ने कहा, "हाँ, मैंने दो लड़कों को पसंद किया है लेकिन मुझे उनके नाम याद नहीं हैं, मुझे लगता है कि मैं उनसे मिलना चाहूँगी."

लंदन से भारतीय जीवनसाथी की तलाश में मुंबई पहुँचे अमित सोनी ने बताया कि वे यहाँ लगभग दस लड़कियों से मिल चुके हैं, वे कहते हैं, "मैंने लंदन में स्पीड डायलिंग की है लेकिन भारत में पहली बार कर रहा हूँ."

वे कहते हैं, "लंदन में अपनी पसंद की लड़की नहीं मिली क्योंकि वहाँ भारतीय लड़कियाँ नहीं के बराबर आती हैं और मुझे एक भारतीय पत्नी की तलाश है, मैंने कुछ लड़कियाँ पसंद की हैं जिनके साथ मैं घूमने-फिरने जाऊँगा."

समाज

भारत जैसे परंपरागत समाज में इस तरह से जोड़ियाँ बनाने की बात कुछ अटपटी सी लगती है, सवाल उठता है कि क्या लोग इसे स्वीकार करेंगे.

 मुंबई भारत का सबसे उदार और सहिष्णु शहर है, यहाँ लोग काफ़ी कुछ स्वीकार कर लेते हैं
संदीप शेट्टी, आयोजक

नीरजा का कहना है कि उनके माता-पिता इस बारे में ज़्यादा परवाह नहीं करते, लेकिन जीवनसाथी की तलाश में आए शर्मीले से दिख रहे धीरज ने कहा कि उन्हें यहाँ आने के लिए बहाना बनाना पड़ा.

डेटिंग कंपनी के एक अधिकारी संदीप शेट्टी ने कहा, "मुंबई भारत का सबसे उदार और सहिष्णु शहर है, यहाँ लोग काफ़ी कुछ स्वीकार कर लेते हैं."

लंदन में रहने वाली महा ख़ान एशियन स्पीड डेट चलाती हैं और उनका कहना है कि भारत अब इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

आयोजकों का कहना है कि भारी भीड़ जुट रही है और लंबी वेटिंग लिस्ट भी है, जिससे वे ख़ासे उत्साहित हैं.

संदीप शेट्टी कहते हैं, "बात जंगल की आग की तरह फैल रही है, लोग बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं."

आयोजकों का कहना है कि वे बंगलौर और दिल्ली में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं.

प्रेमी युगलप्रेम से दिमाग़ का रिश्ता
इस बात की खोज हुई है कि प्यार होने पर दिमाग़ पर क्या असर होता है.
जापान के लव होटलजापान के प्रेम ठिकाने
जापान में क्रिसमस के मौक़े पर कई जोड़े होटल के कमरे तलाश करते हैं.
वैलेंटाइन्सवैलेंटाइन्स: नए तरीक़े
वैलेंटाइन्स डे को मनाने के लिए नए-नए तरीक़े अपनाए जाने लगे हैं.
प्रेमी युगलप्यार सचमुच अँधा है
वैज्ञानिकों ने एक खोज में पता चला लिया है कि प्यार सचमुच अँधा होता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>