|
अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़, 220 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में बर्फ़ बिधलने और भीषण बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है. वहाँ बाढ़ से मरने वालों की संख्या 220 हो गई है. अफ़ग़ानिस्तान का केंद्रिय प्रांत उरुज़्गान सबसे ज़्यादा प्रभावित है. अन्य प्रभावित प्रांत हैं हेरात, फ़ाराह, फ़ारयाब और घोर. उरुज़्गान के गवर्नर जान मोहम्मद ख़ान ने कहा है कि हज़ारों घर नष्ट हो गए हैं और कई लोग लापता हैं. उनके अनुसार नदियों में जल-स्तर ख़तरे की रेखा से ऊपर है और उपजाऊ ज़मीन में भरा पानी पशुओं को भी बहा कर ले गया है. अमरीकी सैनिक हेलिकॉप्टरों ने लगभग 250 लोगों को बचा लिया है. संयुक्त राष्ट्र खाद्य कार्यक्रम ने खाद्य सामग्री पहुँचाने की व्यवस्था की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||