|
पुंछ में बैंक पर हमला, सात घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में एक बैंक पर हुए बम हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए हैं. यह घटना जम्मू -कश्मीर के पुंछ शहर में हुई. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध इस्लामिक अलवागवादियों ने बैंक के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर बम फेंके लेकिन उनका निशाना चूक गया और बम आम नागरिकों के बीच जा गिरा. हमले के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई थी. पुलिस ने घटना स्थल को खाली करवाया और घालयों को अस्पताल पहुँचाया. सोमवार को देर रात हुए इस हमले में घायल हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक पर हमले के बाद चरमपंथी फ़रार हो गए. सुरक्षाबल उनकी तलाश में हैं. 1989 में जब इस्लामिक चरमपंथियों ने भारत सरकार के ख़िलाफ़ लड़ाई शुरु की हैं तब से अब तक जम्मू कश्मीर में हिंसा की घटनाओं में 40 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में हाल के महीनों में आए सुधार के बाद राज्य की स्थिति कुछ बेहतर हुई हैं और जैसा कि भारत सरकार ने कहा है सीमापार से आनेवाले चरमपंथियों की संख्या भी घटी है. सात अप्रैल से नियंत्रण रेखा के दोनों ओर के विवादित कश्मीर के बीच बस सेवा भी शुरु होने जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||