BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 मार्च, 2005 को 10:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झारखंड विधानसभा मंगलवार तक स्थगित
शिबू सोरेन
शिबू सोरेन सरकार के भाग्य का फ़ैसला हो जाएगा
झारखंड में शुक्रवार को शिबू सोरेन सरकार को अपना बहुमत साबित करना था लेकिन लगातार हंगामे के बीच विधानसभा की बैठक मंगलवार तक के लिए टाल दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने 11 मार्च तक शिबू सोरेन सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

भाजपा जद यू गठबंधन और कांग्रेस झामुमो गठबंधन के बहुमत को लेकर जारी विवादों के बीच राज्यपाल ने शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और 15 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा.

मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और कोर्ट ने 11 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा लेकिन फिर विधायी मामलों में अदालती हस्तक्षेप का मामल गर्मा गया.

झारखंड में आकड़ों का खेल

झारखंड में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 36 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 26 एवं राजद को सात.

81 सदस्यीय विधानसभा में 12 निर्दलीय विधायक हैं और बहुमत के लिए 41 सदस्यों की दरकार है. ज़ाहिर है कि स्वतंत्र विधायकों का महत्व बढ़ गया था.

यूपीए खेमे में बेचैनी है क्योंकि राज्यपाल सिब्ते रज़ी को सौंपी 42 नामों की सूची में से तीन विधायकों ने शपथ नहीं ली है.

साथ ही दो विधायकों,एनोस एक्का, मधु कोरा और हरिहरेन राय अब भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ ही नज़र आ रहे हैं. जबकि उनके नाम शिबू सोरेन ने अपनी सूची में राज्यपाल को सौंपे थे.

जिन तीन विधायकों ने शपथ नहीं ली है, वे हैं कमलेश सिंह (एनसीपी), अपर्णा सेनगुप्ता और भानुप्रताप साही ( फॉरवर्ड ब्लाक).

एनसीपी और फॉरवर्ड ब्लाक केंद्र में यूपीए गठबंधन के सदस्य हैं.

फॉरवर्ड ब्लाक ने घोषणा की है कि उसके विधायक शुक्रवार को शपथ लेंगे और सोरेन का समर्थन करेंगे.

एनसीपी ने अपने विधायक कमलेश सिंह के लिए सोरेन का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी कर दिया है.

अर्जुन मुंडा
अर्जुन मुंडा का दावा है कि उन्हें बहुमत हासिल है

एनडीए का दावा है कि उसके साथ पाँच निर्दलीय विधायक हैं और वे उसके पक्ष में मतदान करेंगे.

भाजपा के नेता राष्ट्रपति के सामने 41 विधायकों को पेश कर चुके हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए ठीक इतने ही विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है.

यूपीए का कहना है कि इन निर्दलीय विधायकों को भाजपा ने ज़बर्दस्ती अपने पास रखा है और इनमें से तीन विधायक यूपीए के पक्ष में वोट देने वाले हैं.

नोटिस

इधर प्रोटेम स्पीकर प्रदीप कुमार बालमुचु ने विधायक एक्का को कारण बताओ नोटिस भेजा है कि पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उन्हें अयोग्य क़रार दिया जाए.

दलीय स्थिति
एनडीए 36
यूपीए 33
अन्य 12

एक्का झारखंड पार्टी के सदस्य के रूप में जीत कर विधानसभा पहुँचे दो विधायकों में से एक हैं और पार्टी ने यूपीए को समर्थन करने का फ़ैसला किया है.

यदि एक्का अयोग्य क़रार दिए गए तो एनडीए के 40 सदस्य ही रह जाएँगे.

लेकिन यूपीए के एक सदस्य के प्रोटेम स्पीकर बनने से उसके समर्थक सदस्यों की संख्या 39 ही रह गई है.

दोनों पक्षों के बराबर रहने पर ही प्रोटेम स्पीकर अपना मत का प्रयोग कर सकता है.

बहस

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फ़ैसले पर कड़ी टिप्पणियाँ की थीं और बहुमत साबित करने की तिथि को 15 से घटाकर 11 मार्च कर दिया था.

इसको लेकर विधायिका के मामले में न्यायपालिका के हस्तक्षेप को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है.

यह मामला गुरुवार को संसद में भी छाया रहा. लोक सभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस पर चर्चा के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई.

लेकिन भाजपा ने इसका यह कह कर बहिष्कार किया कि दोनों के अपने कार्यक्षेत्र हैं और दोनों को अपने दायरे में रह कर काम करना चाहिए.

बैठक में यह तय हुआ कि इस मामले में राष्ट्रपति से दख़ल करने का अनुरोध किया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>