BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति कलाम के कंधे का ऑपरेशन
कलाम
राष्ट्रपति के सामान्य स्वास्थ्य ठीक है
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के दाहिने कंधे का एक छोटा ऑपरेशन किया गया है.

रविवार को राष्ट्रपति भवन में वे गिर गए थे जिससे उनकी हड्डी टूट गई थी.

74 वर्षीय राष्ट्रपति कलाम ने राष्ट्रपति भवन में बने नए गोल्फ़ कोर्स का उदघाटन करने के बाद लौट रहे थे तभी वे हर्बल गार्डन के पास गिर पड़े.

गिरने के बाद राष्ट्रपति को जाँच के लिए सेना के रिसर्च ऐंड रेफ़रल हॉस्पिटल ले जाया गया.

इसी अस्पताल में सोमवार को उनका ऑपरेशन किया गया.

सेना के अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक है.

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता एसएम ख़ान ने बताया है कि फिलहाल एपीजे अब्दुल कलाम से किसी को मिलने की अनुमति नहीं दी गई है.

राष्ट्रपति भवन के सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी ने राष्ट्रपति को स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएँ दी हैं.

प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रपति को कुछ दिनों के आराम की ज़रूरत होगी जिसके बाद वे पूरी तरह ठीक हो जाएँगे.

इस घटना के बाद राज्यपालों का सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है, इस सम्मेलन का उदघाटन आठ फरवरी को राष्ट्रपति के हाथों होना था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>