|
'सूनामी से बचा तो नौ माताओं से घिरा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सूनामी के कहर से बचा लिए गए एक बच्चे के बारे में नौ महिलाओं ने दावा किया है कि वो बच्चा उनका है. एक डॉक्टर के अनुसार जब कलमुनई नगर के हस्पताल में उस अज्ञात लड़के को ले जाया गया तो वह बुरी तरह से घायल था. ऐजेंसी ख़बरों के अनुसार जब कुछ महिलाओं ने इस मुद्दे पर हिंसक कार्रवाई करने की धमकी दी तो पुलिस को बुलाना पड़ा. सूनामी से प्रभावित इलाक़ों से कई बच्चों के माता-पिता के मारे जाने की ख़बरें मिली हैं. श्रीलंका में सूनामी के कहर से मारे गए 31 हज़ार लोगों में से लगभग चालीस प्रतिशत बच्चे थे. उस अज्ञात बच्चे के मामले में कई औरतों के बीच झड़पें भी हुई हैं. जहाँ एक महिला ने डॉक्टर को मारने की धमकी दी है वहीं एक अन्य महिला ने धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगी यदि 'उसका बच्चा' उसे सौंपा नहीं जाता. एक डॉक्टर का कहना था कि जिन लोगों ने अपने बच्चे सूनामी में खो दिए हैं वे हर रोज़ हस्पताल में पूछताछ के लिए आते हैं. हस्पताल प्रशासन ने इस मामले को न्यायालय के सुपुर्द करने का फ़ैसला कर लिया है. एक डॉक्टर ससीनथिरियन का कहना था कि यदि न्यायालय ने डीएनए टेस्ट करने का आदेश दिया तो ये टेस्ट किया जाएगा. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि इस महँगे टेस्ट का ख़र्चा कौन देगा? |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||