|
काँग्रेस से गठबंधन की ज़रूरत नहीं: लालू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार और झारखंड में विधानसभा चुनावों के संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल और काँग्रेस के बीच तनाव बढ़ गया है. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू यादव ने कहा है कि बिहार में चुनाव से पहले उनकी पार्टी को काँग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि वे बिहार में चुनाव से पहले सीटें के बारे में समझौते पर काँग्रेस से आगे कोई बातचीत नहीं करेंगे. लालू यादव ने स्पष्ट किया कि पड़ोसी राज्य झारखंड में काँग्रेस ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने और फिर सीटों के बटवारे के बारे में जो फ़ैसला किया है वे उससे ख़ुश नहीं हैं. ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि वाम दल भी झारखंड में हुए सीटों के बटवारे से ख़ुश नहीं हैं. वे काँग्रेस को केंद्र में समर्थन दे रहे हैं. बिहार, झारखंड और हरियाणा में अगले माह विधानसभा चुनाव होने हैं. पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस खींचतान से फ़िलहाल केंद्र में काँग्रेस-राजद रिश्तों पर असर पड़ने की कोई संभावना नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||