|
गिलगित में हिंसक घटनाओं में 11 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के उत्तरी इलाक़े में स्थित गिलगित में हिंसक घटनाओं में ग्यारह लोग मारे गए हैं. ये हिंसा शिया नेता आग़ा ज़ियाउद्दीन पर एक अज्ञात हमलावरों के गोलीबारी करने और उन्हें घायल और उनके दो रक्षकों को मार देने के बाद भड़की है. इसके बाद ज़ियाउद्दीन के समर्थकों ने पाकिस्तान सरकार की इमारतों पर धावा बोल दिया और एक स्थानीय अधिकारी और उनके परिवार पर हमला किया. इस हमले में स्थानीय अधिकारी और उनके परिवार के पाँच सदस्य मारे गए. कई दुकानों और वाहनों को भी आग लगा दी गई. सरकार ने गिलगित में अनिश्चितकालीन कर्फ़्यू लगा दिया है. किसी भी संगठन ने ज़ियाउद्दीन पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस को शक है कि ये हमला सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का मामला था. पाकिस्तान में शिया मुसलमानों की संख्या 15 प्रतिशत है लेकिन उत्तरी इलाक़ों में उनकी संख्या काफ़ी ज़्यादा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||