|
लालू प्रसाद के ख़िलाफ़ मामला दर्ज | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग के निर्देश पर केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ बिहटा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. समाचार माध्यमों ने उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लघन करने और लोगों में पैसे बाँटने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग की सोमवार को बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णामूर्ति ने की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल इस बारे चुनाव आयोग से मिला. पार्टी ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटा जाने की माँग की है. उधर राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल भी चुनाव आयोग से मिला है. ये मामला संसद में भी उठा और भाजपा के सांसदों ने इस मामले पर संसद से वॉकआउट किया. उधर लालू प्रसाद यादव ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. उनका स्पष्टीकरण था कि वे ग़रीबों और दलितों को चुनाव के दौरान वोट पाने के लिए नहीं बल्कि मदद के तौर पर और समय पर भी देते हैं ताकि वे ग़रीब और वृद्ध दलित महिलाओं का आशिर्वाद ले सकें. उनका कहना था कि वे आचार संहिता का पूरी तरह पालन कर रहे हैं और इसी कारण उन्होंने एक रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उदघाटन नहीं किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||