|
कश्मीर में धमाके में नौ सैनिकों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में बारूदी सुरंग के एक धमाके में नौ सैनिकों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है. सैनिक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर वापस लौट रहे थे. शनिवार रात को हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी चरमपंथी गुट हिज़्बुल मुजाहिदीन ने ली है. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पुलवामा ज़िले के बाटपुरा गाँव में सैनिकों का वाहन संदिग्ध चरमपंथियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. इस धमाके में नौ सैनिकों की मौत हो गई. वाहन के ड्राइवर और उस पर सवार एक और व्यक्ति की भी मौत हो गई. दक्षिणी कश्मीर का यह इलाक़ा पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी गुट हिज़बुल मुजाहिदीन का गढ़ माना जाता है. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में तैनात सैनिकों की संख्या में कटौती की घोषणा की थी. घोषणा करते हुए उन्होंने राज्य में सुरक्षा स्थिति में सुधार होने की बात की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||