|
सुनवाई तमिलनाडु से बाहर कराने की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने माँग की है कि कांची के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के ख़िलाफ़ सारे मामले तमिलनाडु से बाहर चलाए जाने चाहिए. शंकराचार्य कांची मठ के एक कर्मचारी की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. उन के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का भी एक मामला है. भाजपा कार्यकारिण की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आडवाणी ने कहा कि न्याय हो सके इसलिए शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती पर चल रहे मामलों को राज्य से बाहर ले जाने की ज़रूरत है. राँची से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार आडवाणी ने कहा, "मैं जानता हूँ कि फ़ैसला न्यायपालिका को करना है, लेकिन जैसा घटनाक्रम रहा है और शंकराचार्य के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ है, उस पर लोगों और राष्ट्र को चिंता है." उमा की घर वापसी पर चर्चा भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित उमा भारती की पार्टी में वापसी के बारे में आडवाणी ने कहा कि अवकाश से उमा की वापसी के बाद इस बारे में चर्चा होगी. इसी महीने दिल्ली में पार्टी की एक बैठक में सहयोगी नेताओं के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी के बाद उमा को निलंबित किया गया था. पार्टी कार्यकारिणी में नेताओं ने केंद्र सरकार से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए ज़रूरी क़दम उठाने की माँग की. भाजपा मूल्य वृद्धि के विरोध में पहली दिसंबर को दिल्ली में प्रदर्शन करेगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||