BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 नवंबर, 2004 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़मानत की अर्ज़ी पर फ़ैसला टला
शंकराचार्य
शंकराचार्य पर मंदिर के एक कर्मचारी की हत्या में लिप्त होने का आरोप है
काँची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के ख़िलाफ़ हत्या और आपराधिक षडयंत्र के मामले में उनकी ज़मानत की अर्ज़ी पर फ़ैसला 17 नवंबर तक टल गया है.

लेकिन मामले की सुनवाई के बाद शंकराचार्य के समर्थकों और विरोधियों के बीच मद्रास उच्च न्यायालय परिसर में ही झड़पें हुई हैं.

शंकरार्च के समर्थन में हिंदू मुननी के कार्यकर्ताओं और उनके विरोध में द्रविड़ कषगम के लोगों के बीच ये झडपें हुईं और पुलिस को इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी पड़ी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार अब स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांत है.

राम जेठमलानी पहुँचे

इससे पहले शंकराचार्य के बचाव में उतरे वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने आरोप लगाया कि शंकराचार्य के वकीलों को उनसे मिलने नहीं दिया गया.

उनका कहना था कि शंकराचार्य एक जाने-माने संत हैं और वो कहीं भागने वाले नहीं थे.

इस पर पुलिस का पक्ष रखने वाले वकील ने न्यायालय में आरोप लगाया कि उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि शंकराचार्य नेपाल जा सकते थे.

न्यायिक हिरासत

शुक्रवार को शंकराचार्य को हत्या और आपराधिक षडयंत्र के एक मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

तमिलनाडु पुलिस के एक विशेष दल ने शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को गुरूवार रात को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर ज़िले में गिरफ़्तार किया था.

तमिलनाडु पुलिस शुक्रवार को उन्हें एक विशेष विमान से चेन्नई लेकर आई और शुक्रवार सुबह उन्हें चेन्नई के पास काँचीपुरम में एक मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

मैजिस्ट्रेट ने शंकराचार्य को 26 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

इसके बाद शंकराचार्य को वेल्लोर के केंद्रीय कारागार ले जाया गया है.

उनके वकील ने शंकराचार्य को जेल में नहीं रखकर किसी घर में हिरासत में रखने की अपील की थी मगर अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया.

हत्या का आरोप

शंकराचार्य सरस्वती पर कांचीपुरम के एक मंदिर के एक कर्मचारी की हत्या में लिप्त होने का आरोप लगा है.

शंकररामन नामक इस कर्मचारी की हत्या सितंबर में तमिलनाडु के कुड्डलोर नामक जगह पर हुई.

इस मामले में पाँच लोगों ने कुछ दिन पहले पुलिस के सामने समर्पण किया था.

उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया कि शंकराचार्य और उनके बड़े भाई इस हत्या से जुड़े हुए हैं.

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की गिरफ़्तारी से भारत में एक नई सनसनी फैल गई है क्योंकि भारत में हिंदू मतावलंबियों में शंकराचार्य काफ़ी महत्वपूर्ण माने जाते हैं.

पिछले दिनों उनका नाम बाबरी मस्जिद विवाद के हल के सिलसिले में प्रमुखता से सुर्खियों में आया था.

उन्होंने इस सिलसिले में मध्यस्थता करने की कोशिश की थी मगर मुस्लिम समुदाय की ओर से इस आरोप के बाद वे पीछे हट गए कि शंकराचार्य हिंदू खेमे का पक्ष ले रहे हैं.

पिछले वर्ष ही काँची पीठ के शंकराचार्य बनने के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक भव्य समारोह हुआ था जिसमें शामिल होनेवाले गण्यमान्य अतिथियों में भारत के राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम भी शामिल थे.

काँची कामकोठी पीठ का 69 वाँ शंकराचार्च बनने से पहले जयेंद्र सरस्वती का असली नाम सुब्रहमन्यम था.

1983 में जयेंद्र सरस्वती ने शंकर विजयेंद्र सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था.

शंकराचार्य के भक्तों में नेपाल का राजपरिवार भी शामिल है और वे अक्सर नेपाल की यात्रा करते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>