BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 नवंबर, 2004 को 16:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी

मणिशंकर अय्यर
तेल कंपनियों की ओर से क़ीमतें बढ़ाने का दबाव है
भारत सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा कर दी है. लेकिन मिट्टी के तेल की क़ीमतों में वृद्धि नहीं की गई है.

पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में क़रीब सवा दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. हालाँकि इस बारे में आख़िरी निर्णय तेल कंपनियों को ही करना है.

रसोई गैस की क़ीमतों में प्रति सिलेंडर 20 रुपए की तत्काल बढ़ोत्तरी के साथ-साथ प्रति सिलेंडर की क़ीमत में हर महीने पाँच रुपए की वृद्धि करने की भी घोषणा की गई है.

नई दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर ने ये घोषणा की.

उन्होंने बताया कि पेट्रोल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी आयात शुल्क के बराबर और डीजल की क़ीमतों में वृद्धि आयात शुल्क की आधी की जा रही है.

दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण सरकार पर यह दबाव बना हुआ था कि वह पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी करे.

News image
पेट्रोल और डीजल की क़ीमतें नहीं बढ़ाने का दबाव था

लेकिन सहयोगी दलों ख़ासकर वामपंथी दलों के दबाव में केंद्र सरकार ने अभी तक कोई फ़ैसला नहीं किया था.

वामपंथी पार्टियों ने पिछली बार केंद्र सरकार से कहा था कि वे चार नवंबर तक इंतज़ार करें ताकि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव ख़त्म हो जाए.

भारत में तेल कंपनियाँ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार की क़ीमतों के आधार पर देश में पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमतों की हर 15 दिनों में समीक्षा कर सकतीं हैं.

भारत अपनी ज़रूरत के 70 फ़ीसदी कच्चे तेल का आयात करता है जिसके लिए वह मध्य पूर्व के देशों पर निर्भर करता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>