|
उमा ने मनमोहन को दिशाहीन कहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिशाहीन और ढुलमुल होने का आरोप लगाया है. अपनी तिरंगा यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने मनमोहन सिंह पर पिछली सरकार के 'अच्छे' कामों को रोकने का भी आरोप लगाया. कर्नाटक के बीजापुर में संवाददाताओं से बातचीत में उमा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले मनमोहन सिंह की छवि अच्छी थी, लेकिन अब वह दागी मंत्रियों के ख़िलाफ़ क़दम उठाने का नैतिक साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उमा ने कहा, "मनमोहन सिंह सरकार ने वाजपेयी सरकार के छह साल के विकास कार्यों को मात्र तीन महीने में ख़त्म कर दिया है." उन्होंने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं और अप्रभावी हैं." उमा भारती ने मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह वामपंथियों के प्रभाव में आकर पाठ्य पुस्तकों के कथित भगवाकरण का मुद्दा उठा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें नहीं लगता उनकी तिरंगा यात्रा से महाराष्ट्र में कोई समस्या पैदा होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||