|
भाजपा बंद का मिला जुला असर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के ख़िलाफ़ मामले को वापस लेने की माँग करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक में आज बंद का आह्वान किया जिसका मिला जुला असर रहा. कर्नाटक में हुबली की एक अदालत ने दंगा भड़काने के 10 साल पुराने एक मामले में उमा भारती के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया था. जिसके बाद उमा भारती को मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. बुधवार को उन्होंने अदालत में समर्पण कर दिया जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मध्य प्रदेश में बंद के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाज़ार बंद रहे. भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनेक स्थानों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के ख़िलाफ़ नारे लगाए और उनके पुतले भी जलाए. कार्यकर्ताओं ने लगभग सभी ज़िलों में दुकानदारों को अपनी दुकानें बद करने पर मजबूर किया. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि कर्नाटक सरकार ने पहले को उमा भारती के ख़िलाफ़ मामले को वापस लेने की अर्ज़ी दी थी लेकिन बाद में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के इशारे पर अर्ज़ी को ही वापस ले लिया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश और कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. अलबत्ता कर्नाटक में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. राज्य के भाजपा प्रभाव वाले उत्तरी ज़िलों में बंद का अच्छा असर रहा जबकि दक्षिणी ज़िलों में उसका कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला. कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष अनंत कुमार और सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर राजधानी बंगलौर में गिरफ़्तार किया गया था.
कर्नाटक में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चली. सरकारी बसें और निजी वाहन सामान्य दिनों की तरह ही चलते नज़र आए. एहतियात के रूप में कुछ स्कूलों को बंद रखा गया. पुलिस ने ख़ासकर हुबली शहर में विशेष चौकसी बरती. पूरे राज्य में पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फ़ोर्स और 16 हज़ार से ज़्यादा होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुभाष भारनी स्थिति पर नज़र रखने के लिए हुबली में रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||