|
अंतरराष्ट्रीय संस्था जाँच करे: अवामी लीग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी पार्टी अवामी लीग ने सरकार की उस पहल को ठुकरा दिया है जिसमें शनिवार को हुए बम धमाकों की जाँच के लिए एक हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने की बात कही गई थी. बीबीसी से बातचीत करते हुए अवामी लीग के महासचिव अब्दुल जलील ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जाँच के लिए यह ज़रूरी है मामला अंतरराष्ट्रीय संस्था को सौंपा जाए. शनिवार को अवामी लीग की रैली के दौरान कई बम धमाके हुए थे जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. धमाके में मारे गए लोगों की याद में रविवार को राजधानी ढाका में एक प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ जिसमें 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद नाराज़ लोगों ने ढाका की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने ढाका और चटगाँव के बीच चलने वाली एक ट्रेन में आग लगा दी. इस घटना में कम से कम 17 लोगों के घायल होने की ख़बर है. अभी तक किसी भी संगठन ने शनिवार के धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. अवामी लीग की नेता शेख़ हसीना ने इस हमले के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. लेकिन प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||